उत्तराखंड के इन कर्मचारियों की स्थायी नौकरी पर आज फैसला? कैबिनेट बैठक के बाद मिलेगी खुशखबरी!
Uttarakhand News: उत्तराखंड में हजारों उपनल कर्मचारी वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और अन्य विभागों में सेवा दे रहे हैं. वे लंबे समय से नियमित नौकरी और स्थायीत्व की मांग कर रहे हैं.

Uttarakhand News : उत्तराखंड सरकार की एक अहम कैबिनेट बैठक आज सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने जा रही है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, खासकर उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के माध्यम से तैनात कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर. इसके अलावा प्रदेश से जुडी कई और योजनाओं पर मुहर लग सकती है.
उपनल कर्मियों के स्थायीकरण पर हो सकता है फैसला
हजारों उपनल कर्मचारी वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और अन्य विभागों में सेवा दे रहे हैं. वे लंबे समय से नियमित नौकरी और स्थायीत्व की मांग कर रहे हैं. सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है और आज की कैबिनेट बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.
आयुष विभाग की नई योग नीति पर भी मुहर संभव
आयुष विभाग द्वारा तैयार की गई योग नीति का प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा. यह नीति राज्य में योग को शैक्षणिक, चिकित्सीय और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने का खाका तैयार करती है. इसे विधायी विभाग से हरी झंडी मिल चुकी है और अब अंतिम स्वीकृति की प्रतीक्षा है.
स्वरोजगार योजनाओं में बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और अति सूक्ष्म स्वरोजगार योजना को मिलाकर एक नई योजना लाने पर विचार होगा. इस योजना का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण उद्यमियों को ज्यादा लाभ देना है.
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना को धन्यवाद प्रस्ताव
बैठक में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में हालिया "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के लिए एक आभार प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साहस को धन्यवाद दिया जाएगा.
राजनीतिक और रणनीतिक नजरिए से भी अहम
आगामी बजट सत्र और राज्य में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नीतिगत रणनीतियों पर भी चर्चा होगी. लेकिन सबसे बड़ी निगाहें उपनल कर्मचारियों के भविष्य को लेकर संभावित फैसले पर टिकी हुई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















