UP TET News: यूपीटीईटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारों सीरीज की Answer Key जारी, पढ़ें डिटेल
UPTET News: यूपीटीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित कराई गई थी. परीक्षा नियामक ने कहा कि तय समय के बाद सवालों के जवाब पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
UPTet News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों संपन्न हुई यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर की (UPTet Exam Answer Key) जारी कर दी गई है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी 2021 की चारों सीरीज की आंसर की जारी की है. बताया गया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट updeled.gov.in पर आंसर की मौजूद है. बता दें 23 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा आयोजित हुई थी.
परीक्षा नियामक ने आंसर की जारी कर 28 जनवरी से एक फरवरी के बीच अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए हर सवाल के लिए ऑनलाइन 500 रुपये फीस देनी होगी. अभ्यर्थियों द्वारा दी गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी जिसके बाद अंतिम आंसर की जारी की जाएगी.
कैसे चेक करें आंसर की? जानें यहां
बताया गया कि अगर अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाए जाएगी तो उसका 500 रुपये शुल्क वापस कर दिया जाएगा. वहीं फाइनल आंसर की जारी होने के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. परीक्षा नियामक ने बताया कि किसी भी सवाल के जवाब में आपत्ति केवल ऑनलाइन स्वीकार की जाएगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को घोषित किया जा सकता है.
ऑनलाइन करें आपत्ति का आवेदन
यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं. यहां नोटिफिकेशन सेक्शन में UPTET 2021 PRIMARY ANSWER KEY और UPTET 2021 UPPER PRIMARY ANSWER KEY लिखा है, उस पर क्लिक करने के बाद आपको एक ही पीडीएफ में सभी सीरीज के आंसर की मिल जाएंगे.
आंसर की डाउनलोड करने के बाद आप जवाब के मिलान कर लें. अगर आपको किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है तो फिर आप इसी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन फीस जमा कर के आवेदन करें.
UP Election 2022: पकौड़े का जिक्र करते हुए मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा
UP Election 2022: मेरठ में स्वतंत्र देव सिंह बोले- कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांगता हूं ताकि...