UPSSSC की मुख्य परीक्षा के लिए गौतमबुद्ध नगर में बनाए गए 15 सेंटर, CCTV निगरानी में होगा एग्जाम
UPSSSC Exam: परीक्षा की सुचारु व्यवस्था के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं.

UPSSSC Exam News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक, लिपिक एवं सहायक स्तर-III की मुख्य परीक्षा 29 जून को गौतमबुद्ध नगर जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलने वाली इस लिखित परीक्षा में कुल 6168 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा केवल एक ही पाली में कराई जाएगी. परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
परीक्षा की सुचारु व्यवस्था के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर गहन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था, और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों से समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने और सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है, ताकि परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके. यह परीक्षा सरकारी विभागों में लिपिकीय और सहायक पदों पर नियुक्तियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
यूपी पुलिस में 60,244 भर्तियों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, योगी सरकार से मांगा इस बात का जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















