UP Weather Update: यूपी में 14 जनवरी से और बढ़ेगी ठंड, सर्दी ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड, जानें IMD अलर्ट
UP Cold Weather: मौसम विभाग के मुताबिक साल 2012 के बाद पहली बार लगातार 10 दिन तक सनशाइन जीरो ऑवर रिकॉर्ड किया गया है. इसका मतलब है कि पिछले 10 दिनों से लगातार धूप नहीं निकली है

UP Cold Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीत लहर और कोहरे की मार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, ठंड की वजह से लोग बहुत परेशान हैं और घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. यूपी के तमाम जिलों में सर्दी से हाल बेहाल है. लोग बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकल रहे हैं. कानपुर का भी सर्दी से बुरा हाल है, मौसम विभाग की माने तो तो दस साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक सूरज कोहरे की रजाई में दुबका हुआ नजर आ रहा है.
कानपुर में कड़ाके की सर्दी के साथ पिछले 10 दिनों से घने कोहरे की वजह से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. 10 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक कोहरे की वजह से सूरज भी नहीं निकल पाया हो. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार साल 2012 के बाद पहली बार लगातार 10 दिन तक सनशाइन जीरो ऑवर रिकॉर्ड किया गया है. इसका मतलब है कि पिछले 10 दिनों से लगातार धूप नहीं निकली है. मौसम विभाग ने जीरो रिकॉर्ड किया है.
14 जनवरी के बाद और बढ़ेगी ठंड
इससे पहले साल 2010 में भी इसी तरह की स्थितियां पैदा हुई थी अंतर सिर्फ इतना था कि उस साल धूप 1 से 7 जनवरी के बीच तक नहीं निकली थी. इस बीच अधिकतम तापमान 1 डिग्री लुढ़क कर 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ एसएन पांडे के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक अभी इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है और 14 जनवरी से स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी जो स्थिति बनी है उसमें कोहरा तेजी से बढ़ता है, इस बीच तड़के दृश्यता कुछ मीटर के आसपास ही बनी हुई है. यही नहीं ठंड के साथ प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती जा रही है. आईआईटी में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Watch: सपा ने शेयर किया बीजेपी विधायक का वीडियो, हत्या करने और मारने के लिए भड़के का आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















