आखिरकार सपा को याद आए आजम खान! विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय बोले- उनको पांच साल से...
UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन 14 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने एक ओर जहां सरकार पर गंभीर आरोप लगाए , वहीं आजम खान और इरफान सोलंकी का भी जिक्र किया.

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन 14 अगस्त 2025 को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के विधायक माता प्रसाद पांडेय ने एक ओर जहां योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए , वहीं आजम खान और इरफान सोलंकी का भी जिक्र किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आजम खान और इरफान सोलंकी को जेल में क्यो बंद कर रखा है, वो कौन से अपराधी हैं?
उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में गरीब ब्राह्मणों का एनकाउंटर हो रहा है. कई ऐसे अपराधी हैं जो घूम रहे हैं लेकिन उनको कुछ नहीं कहा जा रहा है. राज्य में शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्राइमरी की शिक्षा की हालत हम देख रहे हैं लेकिन उच्च शिक्षा को और ज्यादा बेहतर किया जाना चाहिए. पांडेय ने कहा कि सरकार को चाहिए कि शोध और अन्वेषण के क्षेत्र में बजट आवंटित करे.
नेता प्रतिपक्ष ने लगाए ये आरोप...
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में पुलिस विभिन्न धाराओं का डर दिखाकर लोगों से पैसे वसूलती है. पांडेय ने सपा के सियासी नारे पीडीए की चर्चा करते हुए सरकार से पूछा कि आखिर उन्हें पीडीए से क्या दिक्कत है? PDA ही उन्हें सत्ता में लाया है और अब हम उन्हें अपने पास ला रहे हैं.
अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के एक मामले का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक .22 हेक्टेयर की जगह थी, वहां गरीब तबके के हिंदू और मुस्लिम दोनों जाते थे. धीरे धीरे वहां 4-500 लोग जाने लगे. वह मजार आपके एक नेता की आंख में खटकने लगी. मैंने एक रैन बसेरा बनवा दिया. आपके कलेक्टर ने बिना जांच पड़ताल के लिए रैन बसेरा भी गिरवा दिया. मैंने पूछा ऐसा क्यों किया तो मुझे जवाब मिला कि मुझे पता नहीं था. देखा और गिरवा दिया. फतेहपुर का जिक्र करते हुए पांडेय ने कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक एकता और अखंडता के लिए चुनौती हैं.
Source: IOCL





















