UP Weather News: यूपी में एक बार फिर मानसून की दस्तक, प्रदेश में चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना
UP Weather News: यूपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. प्रदेश में चार दिनों तक मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

जहां एक तरफ महाराष्ट्र में बारिश ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है वहीं अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं. बंगाल की खाड़ी से एक बार पुनः मानसून की सक्रियता होने की वजह से उत्तर प्रदेश में चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. राज्य में 22 अगस्त से 25 अगस्त तक अलग-अलग इलाकों में बादल की गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
प्रदेश में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा, जिसके बाद 22 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
वहीं अभी पिछले दो दिनों से वाराणसी में तेज हवाओं के चलने का दौर जारी है. साथ ही धूप छांव के बीच आसमान में बादल भी छाए हुए हैं. बारिश की वजह से आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखा जा सकता है.
वाराणसी में तापमान पहुंचा 35 के नीचे
22 से 25 अगस्त तक वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपद में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं तापमान की बात कर ले तो 22 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने का अनुमान है.
इसके अलावा 25 अगस्त तक जनपद का तापमान कुछ इसी तरह रहेगा. हालांकि बीते वर्षों की तुलना में अगस्त के अंतिम सप्ताह में इस प्रकार भारी बारिश कम ही देखने को मिलती थी. फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट के बाद प्रशासन और लोग पूरी तरह सतर्क हो गए हैं.
बता दें वाराणसी में पिछले दिनों की बारिश के बाद गंगा नदी में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है. जिसकी वजह से गंगा अपना रौद्र रूप दिखा रही है. इलाके में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है जिसको लेकर प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















