एक्सप्लोरर
यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, अवैद्य हथियार सप्लाई करनेवाले गिरोह का भंड़ाफोड़
यूपी एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अवैद्य हथियारों की सप्लाई करता था। इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने विभिन्न राज्यों में अवैध हथियार बेचने वाले एक अन्तर-राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है । एसटीएफ अधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात हरदोई जिले के संडीला रेलवे स्टेशन से एसटीएफ टीम ने आजमगढ़ के सौरभ यादव, केहर सिंह यादव, सद्दाम हुसैन और गौरव मिश्रा और मध्य प्रदेश के आकाश डाबर को गिरफ्तार किया है ।
उन्होंने बताया कि इनके पास से 23 पिस्तौल, 46 मैग्जीन बरामद हुयी हैं । पूछताछ में पता चला है कि यह लोग विभिन्न राज्यों में हथियार बेचते थे । यह अवैध हथियार मध्य प्रदेश और बिहार की अवैध फैक्ट्रियों में बनते थे और हरियाणा, मुंबई और उप्र में 20 से 25 हजार रूपये में बेचे जाते थे । इन लोगो से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है ।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















