अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा, कहा- 'अपराधी बेखौफ होकर...'
Kannauj News: कन्नौज दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर भी तीखा हमला किया है.

Kannauj News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं और महिलाएं बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. गाजियाबाद जैसी जगह पर तो एक व्यक्ति की हत्या थाने के सामने ही कर दी गई जो सरकार की नाकामी को उजागर करता है.
अखिलेश यादव ने आज कन्नौज में अपने दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक प्रदेश के टॉप 10 माफियाओं की सूची नहीं जारी की जिससे यह साफ है कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रदेश की सूची नहीं दे सकते तो कम से कम हर जिले के टॉप10 माफिया की लिस्ट ही जारी कर दो ताकि जनता को पता चले कि कहां कौन बड़ा अपराधी है.
सरकारी स्कूलों को बंद करने पर बिफरे सपा चीफ
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकारी स्कूलों को बंद करने और उनके मर्जर के खिलाफ है. सरकार चाहती है कि गरीबों के बच्चे पढ़ाई से दूर हो जाएं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब स्कूल दूर हो जाएंगे तो गरीब परिवारों के बच्चे कैसे पहुंचेंगे सरकार के पास बच्चों को स्कूल ले जाने के कोई इंतजाम नहीं हैं. उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी सरकार ने मिड डे मील योजना इसलिए शुरू की थी ताकि हर गरीब बच्चा स्कूल पहुंचे और पढ़ सके. भाजपा सरकार गरीबों से शिक्षा नौजवानों से नौकरी और पिछड़ों से आरक्षण छीनना चाहती है.
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और वसूली का खेल चल रहा है. गड्ढामुक्त सड़कों के नाम पर घोटाले हुए हैं ट्रांसफर पोस्टिंग के जरिए पैसे बटोरे जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अब सरकार के अंदर भी लड़ाई चल रही है. मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम आपस में भिड़े हुए हैं अधिकारी और मंत्री आपस में उलझे हैं. कानपुर में तो भाजपा विधायक भी गुटों में बंट चुके हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि हरदोई मेडिकल कॉलेज को बिजली नहीं मिल रही है, क्योंकि बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग में आपसी झगड़ा चल रहा है. मरीज परेशान हैं और सरकार एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त है.
भाजपा पर लगाए आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाई व्यापार चौपट किया नौकरियां छीनीं और अब ट्रांसफर पोस्टिंग से कमाई कर रही है. अब जनता समझ चुकी है कि यह सरकार सिर्फ लूट खसोट में लगी है और अब इसका जाना तय है.
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में बनी रही लेकिन विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी लगातार कानून व्यवस्था महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमलावर रही है. हाल के महीनों में कई जिलों में आपराधिक घटनाओं और प्रशासनिक असंतुलन के मामलों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में अखिलेश यादव का यह बयान एक बार फिर सियासी गर्मी बढ़ा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























