UP Public Holiday: यूपी में रविदास जयंती पर छुट्टी है या नहीं? दूर होगी सारी कंफ्यूजन, सरकार ने दी ये जानकारी
UP Public Holiday: उत्तर प्रदेश में रविदास जयंती 12 फरवरी 2025 के दिन छुट्टी को लेकर काफी उहापोह है. कई लोग इस कंफ्यूजन हैं कि छुट्टी है या नहीं. इस संबंध में योगी सरकार ने पहले ही जानकारी दी थी.

UP Public Holiday: 12 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में छुट्टी का ऐलान किया गया है. इसके बाद से ही कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि उत्तर प्रदेश में इस दिन छुट्टी है या नहीं. तो आपको बता दें कि 12 फरवरी को यूपी में भी छुट्टी होगी. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली अवकाशों की सूची में दी गई है. सूची के अनुसार 12 फरवरी को यूपी में छुट्टी होगी. 12 फरवरी को रविदास जयंती के दिन यूपी में निर्बंधित अवकाश होगा.
योगी सरकार ने 17 दिसंबर 2024 को ही सामान्य प्रशासन अनुभाग के पत्र संख्या 870/तीन-2024-39 (2) 2016 के तहत छुट्टियों का ऐलान किया था. निर्बंधित छुट्टियों के संदर्भ में यूपी सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी को अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को, जो वह लेना चाहे, उपभोग करने की अनुमति दी जाएगी.
बता दें गुरु रविदास जयंती 15वीं शताब्दी के पूज्य संत और कवि गुरु रविदास के जन्म की याद में मनाई जाती है, जिन्हें भक्ति आंदोलन में उनके योगदान और समानता और सामाजिक न्याय पर उनकी शिक्षाओं के लिए जाना जाता है. इस दिन विशेष रूप से उत्तर भारत में जुलूस, भक्ति गीत और सामुदायिक समारोहों सहित विभिन्न कार्यक्रम मनाए जाते हैं.परंपरागत रूप से गुरु रविदास जयंती चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों में मनाई जाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















