आकाश आनंद की वापसी के बाद मायावती ने बुलाई बैठक, भतीजे पर ये फैसला कर सकती हैं बसपा चीफ
UP Politics: BSP चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की बसपा में वापसी के बाद लखनऊ में बड़ी बैठक आहूत की है.

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी के बाद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ी बैठक आहूत की है. यह बैठक, 16 अप्रैल, बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी. लखनऊ स्थित बसपा मुख्यालय में आहूत इस बैठक में 300 के करीब नेता मौजूद हो सकते हैं. इस बैठक में मंडल व जिला इंचार्ज के साथ ही सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है.
बैठक में इसमें मंडल और जिला स्तर के 300 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में आकाश की वापसी के पीछे के कारणों पर भी चर्चा होने के आसार हैं. इसके अलावा सूत्रों के अनुसार आकाश को दोबारा कोई अहम पद दिए जाने की संभावना है.
आकाश आनंद के लिए बसपा में आसान नहीं राह! मायावती का यह फैसला बना मुश्किल?
आकाश और मायावती ने क्या कहा?
आकाश आनंद ने बीते दिनों बसपा चीफ से माफी मांगी थी जिसके बाद उन्हें पार्टी में वापस लिए जाने का निर्णय लिया गया था. आकाश आनंद ने कहा था कि - मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं. आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा. ..
उन्होंने कहा था कि यही नहीं बल्कि. कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है. और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा.
इस पर मायावती ने कहा था कि आकाश आनन्द द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

