UP Politics: 'जनता की नजरों से गिरे अखिलेश यादव ने कोलकाता में दूसरी बुआ तलाशी', हरदोई में बोले योगी के मंत्री
Hardoi News: सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. जेल जाने के बाद अपराधी-माफिया का गठजोड़ खत्म हो गया है. मजबूरी में अखिलेश यादव इधर-उधर प्रवास कर रहे हैं.

UP News: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता की नजरों से गिरे अखिलेश यादव मजबूरी में इधर-उधर प्रवास कर रहे हैं. उन्होंने कोलकाता में दूसरी बुआ तलाश ली है. जेपीएस राठौर सरकारी योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन में शिरकत करने आज हरदोई पहुंचे थे. अखिलेश यादव के पीडीए वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दे दिया है. पी का मतलब है परिवारवाद, डी का मतलब है दंगा और ए का मतलब है अपराधी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जनता आजमा चुकी है. अब दोबारा भ्रमजाल में नहीं आनेवाली है. नैमिष में भेष बदलकर आने से लोगों को नहीं भरमा सकेंगे. राम भक्तों पर गोलियां चलानेवालों को माफी नहीं मिल सकती.
'मजबूरी में अखिलेश यादव इधर- उधर प्रवास कर रहे'
सहकारिता मंत्री ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. अपराधी- माफिया जेल में चले गए हैं. मजबूरी में अखिलेश यादव इधर-उधर प्रवास कर रहे हैं. आदिपुरुष को बैन करने की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिल्म बनाते समय सोचा जाना चाहिए था. फिल्म जन भावनाओं को आहत करनेवाली नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को समय की मांग बताया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार हो गया है. देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए राय मांगी गई है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में सहकारिता मंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मशवरा देंगे. उन्होंने देश की एकता के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत की. मंत्री ने कहा कि भारत विविध भाषा वाला देश है, विविध संस्कृतियां हैं. विविध प्रकार की भाषा बोली जाती है. यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं आने से देश को एकजुट रखना मुश्किल होगा. इसलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड को लाया जाना समय की मांग है. गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार देने पर कांग्रेस की आपत्ति का भी उन्होंने जवाब दिया. सहकारिता मंत्री ने गीता प्रेस के योगदान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस से प्रकाशित पुस्तकों से समाज में जागृति का संचार हुआ है. लोगों को पता चला है कि हमारे पूर्वज कैसे थे और हमारी सांस्कृतिक विरासत क्या है. गांधी शांति पुरस्कार देकर भारत सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया. गीता प्रेस पुरस्कार के उपयुक्त है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























