UP Politics: कानपुर में अजय राय ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस को करें मजबूत
UP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कानपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहकर पुकारा है.

UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब सभी राजनीतिक दल सड़क पर उतर आए हैं. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहुंचकर अपनी पार्टी को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की है. जहां पर सैकड़ों से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है. कांग्रेस 80 सीटों की तैयारी कर रही है और निश्चित रूप से रिजल्ट बहुत बेहतर होंगे. मायावती से कांग्रेस की बातचीत के सवाल पर उन्होंने हमारी जनता से बात चल रही है ये कहकर सवाल को टाल दिया.
कानपुर में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनेगा सांसद
इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'कानपुर में नगर सांसद कांग्रेस पार्टी का ही बनेगा क्योंकि कानपुर की जनता का कांग्रेस पार्टी से बहुत लगाव है.' प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इजरायल में हुई घटना को लेकर निन्दा करते हुए कहा कि मानव ही मानव को मार रहा है, यह बहुत ग़लत है.'
कार्यकर्ताओं से मनमुटाव भुलाकर पार्टी को मजबूत करने की अपील
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वहीं कार्यकर्ताओं से बैठक के दौरान पूरे जोश में रहकर सड़क पर उतर कर संघर्ष करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आपस में मिलकर पूरी तरह से तैयार रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपस में छोटी-छोटी बातों को तूल न देकर, मनमुटाव भुलाकर पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया.
यह भी पढ़ेंः
Lok Sabha Elections: मायावती के वोटबैंक में सेंध लगाने की तैयारी! बीजेपी के इस कदम से BSP की मुश्किलें बढ़ना तय?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























