UP Politics: राहुल गांधी ने मानी इस नेता की बात तो कांग्रेस इन लोगों को नहीं देगी यूपी चुनाव में टिकट!
UP Politics: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2027 में प्रस्तावित हैं. इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई के नेता ने पार्टी हाईकमान से बड़ी मांग की है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव साल 2027 में प्रस्तावित हैं. इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राज्य इकाई के नेता और लोकसभा चुनाव में कानपुर सीट से प्रत्याशी रहे आलोक मिश्रा ने पार्टी हाईकमान से बड़ी मांग की है.
गुजरात में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में आलोक मिश्रा ने बुधवार 9 अप्रैल को संबोधित किया. इस दौरान मच पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और रायबरेली सांसद राहुल गांधी मौजूद थे.
आलोक मिश्रा ने क्या कहा?
आलोक मिश्रा ने कहा है कि पार्टी एक फैसला ले कि वह लोग टिकट के लिए आवेदन नहीं करेंगे जो शहर और जिलाध्यक्ष हैं. आलोक मिश्रा की यह मांग ऐसे समय में आई है जब पार्टी यूपी में भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA Alliance) के तहत समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है. कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटों की मांग कर सकती है.
अधिवेशन में संबोधन के दौरान आलोक मिश्रा ने कहा- मैं आज आपसे अनुरोध करने आया हूं कि शहर अध्यक्षों को आपने जो सत्ता दी है हम उसे स्वीकार करते हैं लेकिन उसके साथ-साथ यह भी फैसला कर लीजिए कि शहर अध्यक्ष जो भी होगा या जिला अध्यक्ष होगा, वह चुनाव के लिए आवेदन नहीं करेगा. वो सिर्फ संगठन का काम करेगा. यह भी तय कर लीजिए वरना हर शहर अध्यक्ष और हर जिला अध्यक्ष खुद चुनाव का कैंडिडेट बन जाएगा.
मायावती की भतीजी परिवार के खिलाफ पहुंची थाने, लगाया गंभीर आरोप, मामला दर्ज
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जिताना है कांग्रेस पार्टी को लाना है इसी संकल्प के साथ आज हम यहां से जाएंगे और जिन लोगों ने 1982 से मेरी तरह कांग्रेस नहीं छोड़ी है. मैं आपको यहां वचन देता हूं कि मैं अपना सर्वस्व न्योछावर करना चाहता हूं आपके लिए और कांग्रेस की पार्टी की सत्ता के लिए. हालांकि अपने संबोधन के दौरान आलोक मिश्रा ने यूपी चुनाव का जिक्र नहीं किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















