RSS चीफ और सीएम की मुलाकात के दावों के बीच अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- अवसर मिल जाएगा...
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ के मुलाकात के दावों के बीच तंज कसा है.

UP Politics: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) इन दिनों उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में पांच दिन के प्रवास पर हैं. दावा किया जा रहा है कि भागवत के पांच दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो सकती है.
दोनों के मुलाकात के दावों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि हो सकता है कि बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा हो जाए.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर बिना दोनों नेताओं का नाम लिखे कन्नौज सांसद ने तंज कसा. यूपी के पूर्व सीएम ने लिखा- एक ‘प्रमुख’ एक ‘मुख्य’ को अगर संगी बनाकर शिक्षा के केंद्र में साथ ले जाएं तो ‘46 में 56’ कहनेवालों की अनूठी समझबूझ से विद्यार्थियों का और भी अधिक ज्ञानवर्धन होगा और साथ ही उनके दल का अध्यक्ष कौन बनेगा बहुत दिनों से लंबित इस विषय पर भी चर्चा करने का अवसर मिल जाएगा.
वक्फ बिल संसद से पास होने के बाद मायावती ने साफ किया अपना रुख, बताया किसके साथ है BSP?
भागवत, 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक वह वाराणसी दौरे पर हैं.इस दौरान वह निवेदिता शिक्षा सदन में प्रवास करेंगे. यहीं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारको से लाकात भी करेंगे. माना जा रहा है कि वाराणसी मंडल सहित आसपास के जनपद में संघ को और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से वह अलग-अलग पदाधिकारीयों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह काशी के धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन पूजन करने के लिए जा सकते हैं.
बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद में संघ और बीजेपी की एक समन्वय बैठक में शामिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री, यूपी बीजेपी चीफ, समेत संघ के कुछ अहम पदाधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में ब्रज और पश्चिमी यूपी के बीजेपी संगठन पर चर्चा हुई थी.
Source: IOCL





















