UP Politics: बीजेपी का 'यूपी- मार्च', 2024 की जीत के लिए 'मिशन-25', नए समीकरणों पर मंथन तेज
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए यूपी में बीजेपी (BJP) अब 'यूपी- मार्च' की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी ने 'मिशन-25' तैयार किया गया है. जिसपर अब काम शुरू हो गया है.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी यूपी (UP BJP) में मिशन-25 का प्लान तैयार किया है. बीजेपी (BJP) ने यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए ये मेगा प्लान तैयार किया है. बीजेपी ने दिल्ली (Delhi) में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और फिर जेपी नड्डा (JP Nadda) के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के मिशन को और तेजी दी गई.
2024 के लिए बीजेपी ने मिशन-25 तैयार किया है. इसके तहत बीजेपी राज्य में अपने 'टारगेट-80' पर काम कर रही है. 2019 में हारी हुई सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. इन सभी सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास के बाद अब योगी सरकार के मंत्री जीती हुई 66 सीटों पर प्रवास करेंगे. दरअसल, बीजेपी का खास फोकस 2019 में हारी हुई 14 सीटों के अलावा उन नौ सीटों पर भी है, जहां बीजेपी की जीत का अंतर 20 हजार से कम था.
अमित शाह ने संभाली कमान
इस महीने के अंत तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यूपी के दौरे पर आएंगे. संभावना जताई जा रही है कि अमित शाह 28 फरवरी को यूपी आएंगे. इसके बाद मार्च में बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटों पर मंत्रियों को उतारने जा रही है. जो जनता के बीच जाकर उपलब्ध बताएंगे और वहीं दूसरी ओर पार्टी में राज्य में बन रहे नए समीकरणों पर भी मंथन तेज हो गया है.
आलाकमान राज्य में जीती हुई 66 सीटों के अलावा उन 14 सीटों पर खास फोकस दिखा रहा है, जिनपर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. अमित शाह यूपी के सहारनपुर और अमरोहा का दौरा करेंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो राज्य में बीजेपी ने 70 हजार बूथ को कमजोर माना है. इसके लिए पार्टी पहले ही अभियान शुरू कर चुकी है. बता दें कि 2019 में बीजेपी गठबंधन को राज्य में 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. जबकि नौ सीटों पर गठबंधन के जीत का अंतर 20 हजार से कम और तीन सीटों पर जीत का अंतर 10 हजार से कम था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















