मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- जब वो हटने वाले हैं तब...
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा किया है.

UP Politics: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा किया है. अखिलेश ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों मैं एक कार्यक्रम देख रहा था. तो उसमें सीएम उद्यमियों से कह रहे थे कि हम (सरकार) लैंड बैंक बना रही है. अब इसको हमारे बुद्धिजीवी भी सुन रहे थे. जब मुख्यमंत्री जी हटने वाले तब लैंड बैंक दे रहे हैं.
बता दें बीते कई मौकों पर अखिलेश यह दावा कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा.
इसके अलावा आगरा में एक रेप पीड़ित के घर गए रामजी लाल सुमन के बयान पर अखिलेश ने कहा कि उन्होंने कहा वो सामान्य तरीके से इसी तरह से बोलते हैं उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा उन्होंने कहा हम उनके प्रतिनिधि हम जा रहे और हम यही कहते भी हैं कि आप लोग वहां जाइए और जो मदद चाहिए हो हमें बताई हम वहां जो मदद होगी करेंगे और अगर बुलाना होगा बुलाएंगे भी और मिलेंगे भी. बीजेपी रास्ता ढूंढ रही है क्या कमी निकल दे राम जी लाल सुमन ने क्या गलत कह दिया अरे वो जाएंगे बताएंगे और जैसा बताएंगे वैसा करेंगे.
'मैं जानता था ये लोग ऐसा ही... 'अखिलेश यादव का बड़ा दावा- मेरे बयान के बाद वेबसाइट से हटा लिया डाटा
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज में मैने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा देखी तब मुझे याद आया कि की उन्होंने कहा कि हम उसे देश से आते जो हमें टॉलरेंस सिखाता है और उस चौराहा से बाद मैं आगे आया तो ड्रेस पहने हुए एक पुतला खड़ा था जब मैंने पूछा तो बताया गया कि वो स्पेस सूट पहने था तो केशव जी वो स्पेस सूट पहने और जिस प्लैनेट पर जाना हो जाएं.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती गरीब का बच्चा पढ़े. आज जिस तरीके से फीस महंगी हो रही है, उस पर भी हमे चर्चा करना होगा. आज निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























