'मैं जानता था ये लोग ऐसा ही... 'अखिलेश यादव का बड़ा दावा- मेरे बयान के बाद वेबसाइट से हटा लिया डाटा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि पुलिस में नियुक्तियों को लेकर उनके बयान के बाद वेबसाइट से डाटा हटा लिया है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दावा किया है कि पुलिस में नियुक्तियों पर उनके बयान के बाद वेबसाइट से डाटा हटा लिया गया है. सपा चीफ ने दावा किया कि मैं जानता था, ऐसा ही होगा. कन्नौज सांसद ने कहा कि मैं जानता था ये लोग ऐसा ही काम करेंगे. मुझे पता था एक बार ये सूची जब बाहर आएगी तो ये वेबसाइट से चीजों को हटा देंगे. अखिलेश ने कहा कि आप सरकार की वेबसाइट की खोलकर देख लीजिए, पुराना अगर डाटा मिल जाए परसों का तो बता दीजिएगा. जब मैंने पीडीए की बात कही तो उससे पहले का डाटा दिखाओ.
कन्नौज सांसद ने कहा कि भाजपा की पीडीए के प्रति जो नफरत है वो हम उजागर कर रहे हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार के बयान का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि गलती सुधारने के बजाए सरकार ने एक अधिकारी को आगे कर दिया.
पश्चिम बंगाल पर भी बोले अखिलेश
बीजेपी का पीडीए के प्रति नफरत की मैने दिखाया. हमारी जो जिम्मेदारी बनती हमने उसे दिखाया.मैने कोई बात उजागर की तो सच लेकर आते. गलती नहीं सुधार रहे बल्कि एक अधिकारी को आगे करके कह दिया कि हम गलत आंकड़े दे रहे. गलती उजागर कर दी तो सरकार के लोग नहीं आ रहे उन्होंने अधिकारी को आगे कर दिया.
इसके अलावा अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल के संदर्भ में कहा कि मुर्शिदाबाद में बहुतों पर कार्यवाही हुई है. 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं. भाजपा वहां से राजनीतिक लाभ लेना चाहती है. दंगा करा के लाभ लेना चाहती है. राज्य के कई जिलों में मेट्रो के प्रश्न पर अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में मेट्रो नहीं आ पाएगी. वहां नाव लानी पड़ेगी.