UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश नाकाम, अलग-अलग जिलों से 122 सॉल्वर गिरफ्तार
UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा को लेकर STF और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए गाइडलाइन्स जारी की है.

UP Police Constable Bharti Exam: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त हिदायत का असर यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में दिखाई दे रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अब तक कुल 122 सॉल्वर की गिरफ्तारी हुई. डीजीपी मुख्यालय की तरफ से बताया गया कार्रवाई का आंकड़ा 15 फरवरी से 17 फरवरी तक का है. शनिवार से शुरू हुई यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का समापन रविवार को होगा. एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई 43 जगहों पर हुई.
अलग-अलग जिलों से 122 सॉल्वर की गिरफ्तारी
डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक मऊ, कौशांबी, झांसी, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, आगरा, हाथरस, नोएडा, फिरोजाबाद, कानपुर, देवरिया, जौनपुर और बिजनौर से 122 सॉल्वर के यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा में सेंध लगाने का मंसूबा नाकाम कर दिया गया. बता दें कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए 75 जिलों में 2300 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का सख्त पहरा लगाया गया है. अभ्यर्थियों को फेस रिकग्निशन, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से परीक्षा केंद्रों में जाने दिया जा रहा है. यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में भेदनेवालों की पहचान के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के आवेदन भरे थे. पुलिस विभाग में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा हो रही है.
नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की पुख्ता तैयारी
स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए गाइडलाइन्स जारी की है. अभ्यर्थियों से ठगी करनेवाले और पेपर लीक गिरोह पर भी नजर रखी जा रखी जा रही है. नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए उड़न दस्ते भी मुस्तैद हैं. सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मोबाइल, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























