Hardoi News: पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए एसपी के पास पहुंची महिला, 7 साल पहले हुआ था विवाह
महिला ने एसपी को बताया कि 7 साल पहले विवेक से उसका विवाह हुआ था, जिससे उसकी पांच साल की एक बेटी भी है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने चार साल पहले घर से उसको मारपीट कर घर से भगा दिया.

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पति द्वारा की जा रही दूसरी शादी रोकने को लेकर एक महिला अपनी पांच साल की बच्ची मां के साथ एसपी के पास पहुंच गई. गांव के लोगों के साथ पहुंची महिला ने एसपी से पति की शादी रुकवाने की गुहार लगाई. महिला का कहना है उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और अब दूसरी शादी करने जा रहा है. वहीं एसपी ने मामले में कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया है.
सात साल पहले हुई थी शादी
कोतवाली लोनार इलाके के जटोली गांव निवासी गोलनी एसपी के पास पहुंची और एसपी को बताया कि 7 साल पहले विवेक से उसका विवाह हुआ था, जिससे उसकी पांच साल की एक बेटी भी है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने चार साल पहले घर से उसको मारपीट कर घर से भगा दिया और इसका मुकदमा भी कोर्ट में चल रहा है.
पति कर रहा दूसरी शादी
वहीं इसी बीच उसके पति ने दूसरी जगह अपनी शादी तय कर ली और आज यानी 12 मई को उसकी शादी होने वाली है. महिला का आरोप है कि अगर उसकी शादी हो जाती है तो वह कहीं की नहीं रहेगी. महिला ने पति की दूसरी शादी रुकवाए जाने की मांग एसपी से की. एसपी ने इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























