Udaipur Murder Case: शामली में पुलिस बल का फ्लैग मार्च, माहौल खराब करने पर दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
Kanhaiya Lal Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बाद यूपी में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में शामली में पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया और शांति का संदेश दिया.

Kanhaiya Lal Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में हुई घटना के बाद पुलिस जहां पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अलर्ट नजर आ रही है, तो वहीं जनपद शामली (Shamli) के कैराना (Kairana) में भी अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह (OP Singh) ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. फिलहाल जनपद शामली में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च (Police Flag March) कर रही है. पुलिस अधिकारी भी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए लगातार गश्त लगा रहे हैं.
शामली में पुलिस का फ्लैग मार्च
दरअसल राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के बाद हुई कन्हैलाल की हत्या से माहौल गर्माया हुआ है. जिसे देखते हुए यूपी में भी पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए जनपद शामली में कैराना सहित अपर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई और पुलिस ने अपना दमखम दिखाया. पुलिस के तमाम अधिकारी सड़कों पर पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च करते दिखाई दिए. इसके साथ ही सभी शरारती तत्वों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
UP News: राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप के मोबाइल फोन पर आया अश्लील वीडियो कॉल, पुलिस ने मामला किया दर्ज
कोने-कोने पर पुलिस की नजर
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि शामली के हर कोने में पुलिस बल तैनात है. जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे आपसी भाईचारा कायम रहे, कोई अफवाह ना फैलने पाए इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य है कि हम जनपद में शांति और आपसी भाईचारे का संदेश देना चाहते हैं. यदि किसी खुराफाती तत्व ने भाईचारे से खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि किसी भी तरह की अफवाह में न आएं और अगर कोई ऐसी सूचना मिले तो पुलिस को उसकी खबर दें.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















