(Source: ECI | ABP NEWS)
कांवड़ियों की सेवा में जुटे संभल सीओ अनुज चौधरी, फूल बरसाकर किया स्वागत
UP News: कांवड़ यात्रा के दौरान संभल पुलिस ने सेवा और श्रद्धा की मिसाल पेश की. सीओ अनुज चौधरी ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत, सत्कार कर श्रद्धा और सेवा की मिसाल पेश की.

उत्तर प्रदेश में जारी कांवड़ यात्रा में भक्ति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. यूपी के संभल से कांवड़ यात्रा की तस्वीर सामने आई है. कांवड़ यात्रा के दौरान संभल पुलिस ने सेवा और श्रद्धा की मिसाल पेश की. संभल क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए, जबकि एक इंस्पेक्टर ने थके हुए कांवड़ियों के पैरों की मालिश की. श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी संभल पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा के मद्देनज संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बदायूं चुंगी के पास सहायता केंद्र स्थापित किया है. बृजघाट से जल लेकर आ रहे कावड़ियों की मदद की जा रही है. सीओ अनुज चौधरी ने कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाकर उनका स्वागत किया है.
View this post on Instagram
इंस्पेक्टर ने दबाए कांवड़ियों के पैर
वहीं चंदौसी कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने कांवड़ियों के पैर दबाकर थकान दूर करने में मदद की. पुलिस ने कावड़ियों के लिए फल और प्रसाद की भी व्यवस्था की. संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की देखरेख में आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि दूर-दूर से आने वाले भक्तों की सहायता और हौसले बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
मुजफ्फरनगर में महिला पुलिस अधिकारी ने की सेवा
उधर, उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में क्षेत्राधिकारी ऋषिका सिंह ने ड्यूटी के दौरान उन्होंने महिला कांवड़ यात्रियों की सेवा की. सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों की थकान और पीड़ा को देखकर उनके पैरों की मालिश की. महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कांवड़ियों की सेवा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं प्लास्टिक के आधार कार्ड के पक्ष में नहीं हूं', सपा चीफ अखिलेश यादव ने कर दी ये बड़ी मांग
Source: IOCL
























