बहराइच में दर्दनाक हादसा: 5 की मौत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, दिए राहत कार्यों के निर्देश
बहराइच में हुआ यह हादसा एक दुखद घटना है, जिसने कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्यों के निर्देश दिए हैं, जिससे पीड़ितों को समय पर सहायता मिल सके.

बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में गुरुवार देर रात दरगाह थाना क्षेत्र स्थित एक राइस मील में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.इस हादसे का मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राहत बचाव कार्यों का निर्देश दिया है .
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए.
हादसा बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के एक राइस मिल में हुआ जहां पर पांच मजदूरों की मौत हो गई और कई मजदूर घायल हो गए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हादसे की जांच की जाए और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाए हालांकि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमल हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर राहत बचाव के कार्य में तेजी लाई और साथ ही मृतकों के परिजनों से भी मुलाक़ात की .
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हादसों को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर वह कंपनियों और फैक्ट्री की चेकिंग करें साथ ही मानकों के पूरा न होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें ताकि हादसों को रोका जा सके और साथ हीप्रशासन ऐसे हादसों पर तत्काल राहत और बचाव कार्य में तत्परता दिखाएं .
बहराइच में हुआ यह हादसा एक दुखद घटना है, जिसने कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्यों के निर्देश दिए हैं, जिससे पीड़ितों को समय पर सहायता मिल सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























