यूपी के किसानों के लिए नई योजना का ऐलान, एक ग्राम पंचायत, एक क्लस्टर मॉडल होगा लागू
सरकार को उम्मीद है कि इस नई योजना से गांव और किसानों का जीवन बदलेगा. किसान रसायनों से मुक्त खेती करेंगे, जिससे न केवल उनकी आमदनी बढ़ेगी, बल्कि गांव की आबोहवा भी साफ और शुद्ध होगी.

योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों की खुशहाली और खेतों की उन्नति के लिए एक और नई योजना की घोषणा की है. इस योजना का नाम है नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग. इस योजना के तहत “एक ग्राम पंचायत, एक क्लस्टर” मॉडल लागू किया जाएगा, जिसका मकसद खेती को प्राकृतिक तरीके से करना है और किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाना है.
सरकार के मुताबिक, हर क्लस्टर 50 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा और उसमें कम से कम 125 किसान शामिल होंगे. पहले साल सरकार की ओर से 7.16 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा और दूसरे साल 6.83 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा. यह अनुदान किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने में मदद करेगा. प्राकृतिक खेती से लागत भी घटेगी और फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी.
सरकार की योजना है कि इस योजना के तहत किसानों को फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इससे फसल की बर्बादी रुकेगी और किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा. किसान फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) से भी जुड़ेंगे, जिससे बाजार में उनकी पकड़ मजबूत होगी.
यूपी के इस इलाके में 514 करोड़ खर्च कर बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे, 18 महीने में होगा तैयार, जानें- रूट
प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि साल 2025-26 तक इस योजना के जरिए लाखों किसानों को जोड़कर खेती को और फायदेमंद बनाया जाए. प्राकृतिक खेती की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें रासायनिक खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं होता. इससे मिट्टी की सेहत भी ठीक रहती है और फसलें सेहतमंद होती हैं.
क्या बोले सीएम योगी?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना से गांव-गांव में खुशहाली आएगी और किसान मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि खेती की लागत घटाकर और उत्पादन बढ़ाकर किसानों को अधिक आय दिलाई जाएगी. साथ ही गांव की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में योगी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए हर साल किसानों के खातों में पैसे जमा किए जाते हैं. इसके अलावा एफपीओ योजना से किसान संगठित होकर अपने उत्पाद बेच पा रहे हैं. प्राकृतिक खेती योजना इन्हीं प्रयासों को और मजबूत करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















