सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा? सांसद इमरान मसूद बोले- मां शाकुंभरी देवी के...
उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में मांग की है कि क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया जाए. उन्होंने इसके लिए सुझाव भी दिया हैं.

Saharanpur Railway Station News: उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की गई है. यह मांग किसी और ने नहीं बल्कि खुद सांसद इमरान मसूद ने की है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद इमरान मसूद ने रेलवे बजट पर अपनी बात रखते हुए यह मांग की.
सासंद ने कहा कि सहारनपुर बहुत ऐतिहासिक शहर है वहां मां शाकुंभरी देवी का निवास है सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नामांकन मां शाकुंभरी देवी के नाम पर कर दिया जाए.
इलाहाबाद तक सीधी ट्रेन और रैपिड रेल की भी मांग
इसके साथ ही सांसद ने सहानपुर के लिए रैपिड रेल, लखनऊ तक वंदेभारत और सहारनपुर से इलाहाबाद करीब 700 किलोमीटर दूर है, जहां न्यायालय भी है, लेकिन वहाँ के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. ऐसे में एक ट्रेन चलाई जाए.
सासंद ने कहा कि सहारनपुर से लखनऊ के बीच अलीगढ़ होते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए, जिससे AMU में पढ़ने वाले छात्र भी इसका लाभ ले सकें. उन्होंने कहा सरकार द्वारा रैपिड रेल मेरठ तक लाई गई है, इसलिए मेरा आग्रह है कि इसे सहारनपुर तक लाया जाए, जिससे दिल्ली पर काफी हद तक दबाव कम होगा.
रेलवे में निजीकरण की नीतियों की आलोचना करते हुए सांसद ने कहा कि रेल मंत्री से कहना चाहता हूं कि सुविधाओं के नाम के ऊपर जिस प्रकार से ठेका प्रवस्था पूरे रेलवे में लागू हुई है उसकी एक बानगी मैं बताता हूं. मैंने रतलाम से राजधानी एक्सप्रेस से सफर किया और दिल्ली तक आया. मैंने जो हाल राजधानी का मैंने फर्स्ट क्लास का देखा मैं पिछले 20 साल के अंदर दूसरी बार यात्रा की आज से 20 साल पहले जब यात्रा की थी तब उससे कहीं ज्यादा बेहतर व्यवस्था थी. अब जब से प्राइवेट हाथ में गई वह व्यवस्था खराब हो गई है.
नागपुर हिंसा पर यूपी में सियासत, बीजेपी बोली- यह अच्छा नहीं, सपा का आरोप- वो यही तो चाहते थे
टॉप हेडलाइंस

