UP News: लखीमपुर खीरी घटना पर रालोद विधायक अनिल कुमार ने सरकार को घेरा, लगाया ये गंभीर आरोप
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा से गठबंधन विधायक अनिल कुमार ने लखीमपुर खीरी कांड में न्याय की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया.

Muzaffarnagar News: यूपी के लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri) को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में गठबंधन विधायक और लोकदल कार्यकर्ताओं (RLD Workers) ने अपना विरोध जताया. इन कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में ज्ञापन
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन विधायक अनिल कुमार और लोकदल के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को देते हुए लखीमपुर खीरी कांड के आरोपियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है। जिससे कि आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा मिल सके.
गठबंधन विधायक अनिल कुमार ने की न्याय की मांग
इस दौरान गठबंधन विधायक अनिल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की और कहा कि लखीमपुर खीरी में दो बच्चियों के साथ रेप के बाद उनकी हत्या की गई है इसमें सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है जो कि बहुत कम है. पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को एक सरकारी नौकरी और परिवार को सुरक्षा मुहैया सरकार को करानी चाहिए, अनिल कुमार ने कहा कि इस समय पूरे देश में दलितों का पड़े पैमाने पर उत्पीड़न हो रहा है.
मदरसों के सर्वे पर दिया ये जवाब
इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे मदरसों के सर्वे पर सवाल किया तो गठबंधन विधायक ने कहा कि कि वैसे तो ये राजनीतिक एजेंडा है लेकिन सरकार का एजेंडा है कि समाज को दो जगह बांट कर कैसे वो इसका लाभ वोटो के लिए उठा सकें. असली मकसद तो उनका वोट ही है. वो ये दिखाना चाहते हैं कि हम एक विशेष समाज के लोगों का किस तरह कहां तक उत्पीड़न कर सकते हैं. मदरसों का सर्वे भी इसी का एक उदाहरण हैं.
ये भी पढें-
Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो
Source: IOCL





















