कांवड़ ला रहे लोगों को गिफ्ट में मिले हेलमेट, चार जिलों की सीमाओं पर चला अभियान
सावन के दूसरे सोमवार को पार्थ गौतम फाउंडेशन द्वारा बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर और पीलीभीत की सीमाओं पर लगे कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों को हेलमेट बांटे गए.

सावन के पवित्र महीने में लाखों श्रद्धालु कांवड़ ला रहे हैं और हर तरफ बोल बम का जयघोष है. कांवड़ यात्रियों के लिए सरकार की तरफ से भी व्यवस्था की गई है और कई जगह सामाजिक संगठनों द्वारा भी कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं. ऐसे में बरेली से समाजसेवी पार्थ गौतम और उनकी संस्था पार्थ गौतम फाउंडेशन ने एक ऐसा सराहनीय पहल शुरू की जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है.
बता दें कि पिछले कुछ सालों में ऐसी खबर सामने आई हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान हादसों में कई लोग घायल हुए या अपनी जान गंवा बैठे हैं. इसी को देखते हुए पार्थ गौतम फाउंडेशन ने सावन के दूसरे सोमवार के जलाभिषेक से पहले सैकड़ों कांवड़ यात्रियों को फ्री में हेलमेट बांटे. फाउंडेशन द्वारा बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर और पीलीभीत की सीमाओं पर लगे कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों को हेलमेट दिए गए.

सनातन धर्म तभी सुरक्षित रहेगा जब...
कांवड़ियों को फ्री हेलमेट बांटने वाले पार्थ गौतम ने कहा, कांवड़ यात्रा श्रद्धा का विषय है, लेकिन जब यात्रा सड़क से होकर होती है तो सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी हो जाती है. हमारा सनातन धर्म तभी सुरक्षित रहेगा जब हमारे सनातनी भाई स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के द्वारा कई भोले के भक्त बिना हेलमेट के स्कूटी और बाइक पर चलते हैं. ऐसे में छोटी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है.
फाउंडेशन द्वारा कांवड़ियों को फ्री हेलमेट ही नहीं बल्कि सड़क पर सुरक्षित चलने, रिफ्लेक्टर पट्टी पहनने, रात में तेज़ रफ्तार से बचने और थकान के समय आराम करने जैसी बातों के लिए भी जागरूक किया गया. हेलमेट लेने वाले एक कांवड़िए ने कहा कि हेलमेट पाकर समझ आया कि बाबा की कृपा के साथ सुरक्षा का साधन भी जरूरी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























