Lucknow Corona News: चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच डीएम ने लोगों को किया जागरूक, कहा- 'सतर्कता ही सबसे बेहतर उपाय'
Lucknow Corona News: लखनऊ के डीएम ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर लोगों से कहा कि हर हाल में मास्क पहनें और साधानी बरतने में न करें कोताही.

Lucknow Corona Update: यूपी सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी के बाद लखनऊ में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. शुक्रवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे और लोगों को मास्क बांटने के साथ ही जागरूक किया. डीएम सूर्यपाल ने कहा अभी कोविड लखनऊ में नहीं है, लेकिन हमें पर्याप्त सावधानियां बरतनी है. इसीलिए भीड़ भाड़ वाली जगह अधिकारियों को भेजकर जागरूकता फैला रहे हैं.
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि कई लोगों ने निर्देशों का पालन शुरू कर दिया है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनका रिस्पांस यह मिलता है कि मास्क भूल आये या हमारे बैग में रखा है. उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सबसे बेहतर उपाय है. उन्होंने लोगों से कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है. अगर किसी संदिग्ध के संपर्क में आए तो अपनी टेस्टिंग कराएं। हम भी टेस्टिंग बढ़ाने जा रहे हैं. थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराने जा रहे हैं.
भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क का करें इस्तेमाल
डीएम ने ये भी कहा कि हमारा पूरा इकोसिस्टम कोविड-19 के लिए तैयार है. जितने भी कोविड हॉस्पिटल हैं, वहां सारी तैयारियां हैं. सरकारी और निजी अस्पताल दोनों में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. रैन बसेरों में भी थर्मल स्कैनिंग का प्रावधान किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग हो रही है. आगे जो निर्देश आएंगे पालन किया जाएगा. रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप से जो पैसेंजर आ रहे हैं उनके लिए हम व्यवस्था कर रहे. क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर कई फंक्शन होते हैं। लोगों से अपील है कि बहुत सावधानी से इसे मनाएं.
बता दें कि देशभर में कोरोना ओमिक्रॉन के नये वेरिएंट का खतरा बरकरार है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने भी एडवाजरी जारी की है. इस प्रक्रिया में यूपी की राजधानी में लखनऊ में खुद डीम लोगों को जागरूक करने के काम में जुट गए हैं. साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP Politics: राहुल गांधी के RSS और BJP पर नफरत फैलाने वाले बयान पर केपी मौर्य का पलटवार, जानें- क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























