UP News: ट्रेनिंग लेने आए टीचर्स के खाने में निकले कीड़े, अधिकारियों ने सफाई में कही ये बात
शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार को भी खाना ठीक नहीं था जिसकी शिकायत हुई तो व्यवस्था सुधारने का भरोसा दिलाया गया. लेकिन शुक्रवार को दिए गए खाने के पैकेट्स में से भी कीड़े निकले हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में ट्रेनिंग ले रहे टीचर्स को दिए गए खाने के पैकेट में कीड़े मिले. खाने में कीड़े मिलने की खबर से शिक्षा विभाग में हलचल पैदा हो गई. बीईओ ने बताया कि वेंडर की लापरवाही की वजह से एक दो पैकेट में कीड़े निकले हैं. वहीं लापरवाही के इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. दरअसल हरदोई जनपद के नगरीय संसाधन केंद्र में शिक्षकों को अपने विद्यालयों में पढ़ाने के तौर-तरीकों के साथ ही उनके साथ व्यवहार को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में नगरीय क्षेत्र से 20 शिक्षक शामिल हुए थे.
टीचर्स ने किया हंगामा
शिक्षकों ने बताया कि गुरुवार को भी खाना ठीक नहीं था जिसकी शिकायत हुई तो व्यवस्था सुधारने का भरोसा दिलाया गया. शुक्रवार को फिर शिक्षकों को लंच पैकेट दिए गए. टीचर्स के मुताबिक जब लंच पैकेट खोले गए तो छोले की सब्जी और पूड़ी निकली. लेकिन उसके साथ ही उसमें कीड़े भी दिखाई दिए. एक दो नहीं बल्कि कई पैकेट्स में कीड़े निकले. इसके बाद टीचर्स ने उन पैकेट्स को फैंक दिया.
अधिकारियों ने बताई वेंडर्स की लापरवाही
वहीं टीचर्स को परोसे गए खाने में कीड़े निकलने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर अधिकारियों ने इस पूरे मामले को दबाए जाने का प्रयास किया लेकिन टीचर्स ने ऐसी व्यवस्था को लेकर खूब आक्रोश जताया. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी नगर चंद्रशेखर ने बताया की वेंडर की लापरवाही की वजह से एक दो पैकेट में कीड़े निकले हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Gonda News: गोंडा में चल रहा था नकली नोट छापने का धंधा, पुलिस ने बरामद किए ये सामान
CM योगी आदित्यनाथ बोले- सरकार को आने वाले 25 साल तक दुनिया की कोई ताकत...
Source: IOCL






















