Gorakhpur: त्योहारों से पहले एक्शन में खाद्य विभाग, खोवा मंडी में की छापेमारी, कई नमूने जांच के लिए भेजे
Gorakhpur News: गोरखपुर में त्योहारों से पहले खाद्य विभाग एक्शन में है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को खोवा मंडी में छापेमारी की और कई दुकानों से मावे की सैंपलिंग की जांच के लिए भेजी.

Gorakhpur News: गोरखपुर में दिवाली (Diwali 2022) और धनतेरस त्योहार के पहले फूड विभाग (Food Department) की टीम एक्टिव मोड में आ गई है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को खोवा मंडी (Khowa Mandi) में छापेमारी की. यहां पर टीम ने कई दुकानों से खोवा की सैंपलिंग की और नमूने जांच के लिए भेजे. टीम की ओर से सप्ताह भर ये अभियान चलता रहेगा. खोवा के साथ वर्क लगी या फिर अधिक रंग के साथ बाजार में आने वाली मिठाइयों पर भी विभाग की नजर है. इसके साथ ही खराब मिठाइयों की बिक्री को रोकने के लिए भी लगातार अभियान चल रहा है.
त्योहारों से पहले एक्शन में खाद्य विभाग
त्योहारों को देखते हुए गोरखपुर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. टीम ने बुधवार को खोवा मंडी गली में छापेमारी कर कार्रवाई की है. टीम ने खोवा की कई दुकानों में अधोमानक पाए जाने के शक में सैंपलिंग की है. इस सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. टीम ने खोवा मंडी गोलघर में दो घंटे तक कार्रवाई की और जांच के नमूने लिए.
17 नमूनों की सैंपलिंग की गई
गोरखपुर के सहायक खाद्य आयुक्त कुमार गुंजन ने बताया कि दिवाली को देखते हुए जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा इसके लिए तीन टीमें गठित की गई है जो नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही है. अभी तक 17 नमूने की सैंपलिंग की गई है. टीम की ओर से आज भी खोवा मंडी में बड़ी कार्रवाई कराई गई है. इस तरह का कार्रवाई आगे भी की जाएगी. बाजार में जितने भी रंगीन और वर्क लगे हुए खाद्य पदार्थ हैं, उस पर विशेष निगरानी है. किसी भी तरह की मिलावट की सूचना मिलने पर कार्रवाई होगी. लोगों से निवेदन है कि इस तरह की कलरफुल मिठाई और खिलौने वाली मिठाई दिखे, तो उसे खरीदने से बचें और विभाग को इसकी सूचना जरूर दे.
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत को लेकर नहीं होगी रार! अखिलेश के लिए अच्छे संकेत, जानिए वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















