Firozabad News: फिरोजाबाद में बीजेपी नेता के घर के सामने बदमाशों ने लूटी सोने की चैन, घटना सीसीटीवी में कैद
Firozabad Chain Snatching: फिरोजाबाद में बीजेपी नेता के घर के सामने महिला की सोने की चैन लूटने का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Firozabad Chain Snatching: फिरोजाबाद (Firozabad) में बदमाशों के हौसले बुलंद कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन दहाड़े बीजेपी के पश्चिमी मंडल मंत्री आकाश गुप्ता (BJP Leader) के घर के बाहर से ही उनकी बुआ के गले से बदमाशों ने सोने की चैन छीन कर फरार हो गए. दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में कैद हो गई है.
बीजेपी नेता के घर के सामने लूट
ये पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर सेक्टर नंबर 2 का है जहां बीजेपी के पश्चिमी मंडल मंत्री आकाश गुप्ता का घर है. शुक्रवार की दोपहर बीजेपी नेता की बुआ घरके सामने ठेले पर रुकी हुई थी तभी दो बदमाशो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनके गले से सोने की चैन झपट कर फरार हो गए. दोनों बदमाशों ने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था. महिला ने जब तक घर में आवाज लगाई तब तक दोनों बदमाश मौके से भाग चुके थे. ये पूरा घटना घर के बगल में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए बीजेपी नेता आकाश गुप्ता ने कहा कि दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश उनकी बुआ की सोने की चैन झपटकर भाग है. इस बारे में पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
UP: 'नकारात्मकता किसी जन प्रतिनिधि को कभी आगे नहीं बढ़ा सकती', प्रबोधन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























