UP News: यूपी को 'नंबर वन' राज्य बनाने का खाका तैयार, सभी विभागों ने पेश किया सरकार के 100 दिन का एजेंडा
UP News: उत्तर प्रदेश को कैसे देश का नंबर वन राज्य बनाया जाए. 100 दिन को लेकर सरकार का एजेंडा क्या होगा? कैसे 1 ट्रिलियन की इकॉनामी बनाई जाए इन सब मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार की गई.

UP News: उत्तर प्रदेश को कैसे देश का नंबर वन राज्य बनाया जाए. 100 दिन को लेकर सरकार का एजेंडा क्या होगा? कैसे 1 ट्रिलियन की इकॉनामी बनाई जाए इन सब मुद्दों को लेकर शुरू हुए प्रेजेंटेशन का आज आखिरी दिन है. आज पहली पाली में मुख्यमंत्री ने गृह कारागार समेत कई विभागों का प्रस्तुतीकरण देखा और कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए हैं. वहीं अब शाम को राजस्व सेक्टर के अंतर्गत रेवेन्यू जनरेट करने वाले विभागों का प्रस्तुतिकरण होना है. जिसमें आबकारी, परिवहन जीएसटी जैसे विभाग शामिल है.
यूपी कैसे बनेगा देश का नंबर वन राज्य?
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में शपथ ग्रहण के बाद से ही लगातार इस कोशिश में जुटी है कि कैसे यूपी को पूरे देश में नंबर एक राज्य बनाया जाए. यूपी के विकास का एजेंडा 100 दिन में क्या हो? कैसे यूपी को इस विकास के रास्ते पर रफ्तार के साथ आगे ले जाए जाए? और कैसे यूपी की इकॉनमी को 1 ट्रिलियन की इकॉनमी बनाया जाए? इन सारे मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री ने विभागों के प्रेजेंटेशन की व्यवस्था शुरू कराई है.
सभी विभागों ने पेश किया आगे का एजेंडा
इस प्रेजेंटेशन की शुरुआत 13 अप्रैल से हुई. लगभग 1 हफ्ते तक प्रस्तुतीकरण में अलग-अलग सेक्टर में विभागों को बांटा गया था. कुल 9 सेक्टर के अंतर्गत सभी विभागों का प्रस्तुतीकरण हुआ. 2 दिनों तक हर दिन एक शिफ्ट में ये प्रेजेंटेशन होता था फिर बाद में दो शिफ्ट में होने लगा. हर विभाग ने अपना 100 दिन का, 6 महीने का 1 साल का और 2 साल का क्या एजेंडा रहेगा इसकी जानकारी सबको दी है. वहीं आज मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देशित किया है कि अब कैबिनेट मंत्री अलग-अलग मंडलों का दौरा करेंगे. प्रदेश में 18 मंडल में और 18 हफ्ते तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा.
सरकार की कार्यप्रणाली का खाका तैयार
जाहिर सी बात है कि प्रेजेंटेशन में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई अब उसके क्रियान्वयन की बारी है. जो बातें तय हुई है उन सारी चीजों को अब ग्राउंड पर उतारा जाए इसके लिए अब मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्री दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री और उनकी टीम जल्दी फील्ड पर नजर आएगी. हालांकि यह प्रेजेंटेशन उन मंत्रियों के लिए बेहद फायदेमंद रहा जो पहली बार मंत्री बने हैं उन्हें ना सिर्फ विभाग को समझने में मदद मिली बल्कि विभाग में किस तरीके से काम होगा इसकी भी जानकारी मिली.
ये भी पढे़ं-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























