UP Nikay Chunav: महिलाओं को अहम जिम्मेदारी दे सकती हैं बसपा सुप्रीमो मायावती, जानें- क्या है रणनीति?
Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बसपा चीफ मायावती भी नई रणनीति के तहत चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगी. माना जा रहा है कि इस बार महिलाओं पर खासा जोर रहेगा.

UP Politics News: आगामी चुनाव में बसपा (BSP) महिला कार्ड खेलने की तैयारी में नजर आ रही है. बसपा निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के प्रचार की ज़िम्मेदारी महिलाओं को सौंपने की योजना बना रही है. इतना ही नहीं पार्टी हर बूथ पर महिला टीम भी तैयार करेगी. सूत्रों की मानें तो बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) अप्रैल के पहले हफ्ते में इसे लेकर लखनऊ में बैठक कर सकती हैं. अमूमन सभी सियासी दलों का फोकस जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण साधने पर दिखता है लेकिन बसपा इस बार इन दोनों समीकरणों को साधने के साथ ही युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने और उनके साथ सियासी मैदान में उतरने की तैयारी में है.
आगामी निकाय चुनाव के लिए बसपा तेजतर्रार महिलाओं की टीम तैयार करेगी. बूथ स्तर पर महिलाओं की विंग तैयार की जाएगी. यह टीम बनाते समय इस बात पर फोकस रहेगा कि महिलाएं तेजतर्रार, पढ़ी-लिखी और प्रचार-प्रसार में सक्रिय हों. पार्टी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान करते समय भी महिलाओं को काफी अवसर दे सकती है. चुनावी तैयारी को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती जल्द ही समीक्षा बैठक करेंगी.
कांग्रेस को इस रणनीति से नहीं मिल पाई थी सफलता
समीक्षा के लिए सभी को-आर्डिनेटर को तैयारी करने और बूथ स्तर पर चल रहे अभियान का पूरा रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. पार्टी का ये कार्ड अगर निकाय चुनाव में काम कर गया तो जाहिर है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी इस दम पर पार्टी हुंकार भरेगी. वैसे तो कांग्रेस ने भी 2022 के विधानसभा चुनाव में महिला कार्ड खेल था जब 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए गए थे. लेकिन फिर भी कांग्रेस को राहत नहीं मिली. प्रदेश की 403 विधानसभा सीट में से सिर्फ 2 ही पार्टी जीत सकी थी. अब देखना होगा कि बसपा को ये तैयारी कितनी राहत दे पाती है.
ये भी पढ़ें -
Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव से मिलने के लिए 7 बार घर से भागा नाबालिग, सपा प्रमुख का है जबरा फैन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























