UP Nikay Chunav 2023: BSP ने झांसी, आगरा और मुरादाबाद से मेयर उम्मीदवार का किया एलान, जानिए किसे मिला टिकट
UP Nikay Chunav 2023 BSP Mayor List: यूपी निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने मुरादाबाद से यामीन, झांसी भगवानदास फुले और आगरा से डॉक्टर लता वाल्मीकि को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने मुरादाबाद, झांसी और आगरा से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बहुजन समाज पार्टी ने झांसी से मेयर पद के लिए भगवानदास फुले को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. भगवानदास समाज कल्याण विभाग में सहायक प्रबंधक थे. चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस ले लिया है. वहीं मुरादाबाद से बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद यामीन को अपना महापौर प्रत्याशी बनाया है.
इसके साथ ही बसपा ने कालिंदी विहार निवासी डॉक्टर लता वाल्मीकि को आगरा मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है. 46 साल की डॉक्टर लता वाल्मीकि ने पॉलिटिक साइंस में पीएचडी की है. जबकि कांग्रेस ने आगरा से लता कुमारी को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं सपा ने जूही नित्य प्रकाश और बीजेपी ने हेमलता दिवाकर पूर्व विधायक पर दांव लगाया है. बता दें कि इससे पहले सहारनपुर (Saharanpur) से बीएसपी ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पार्टी ने वहां से इमरान मसूद (Imran Masood) के भाई की पत्नी खदीजा मसूद को उम्मीदवार बनाया है.
क्या है बसपा का नया समीकरण?
प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 4 मई को और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन शाम तक नतीजे आ जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद बसपा निकाय चुनाव में पूरा जोर लगा रही है. यही वजह है कि हाल के दिनों में पार्टी ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा प्रयागराज से अतीक अहमद की पत्नी का टिकट काटना भी है. पार्टी किसी भी तरह से दलितों और मुसलमानों को एकसाथ लाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. वहीं नए समीकरण से पार्टी अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने की कोशिश कर रही है.
Source: IOCL























