Moradabad News: यूपी विधानसभा में जल शक्ति मंत्री और सपा MLA के बीच हुई थी तीखी बहस, क्या रही वजह?
Moradabad News: यूपी की विधानसभा में पिछले दिनों सपा विधायक फहीम इरफान और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बारे में विधायक ने जानकारी दी है.

यूपी विधान सभा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सवाल का जवाब देते हुए सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफ़ान से पत्नी की कसम खाने को कहा था जिस पर सपा विधायक ने कहा था कि अगर मेरा सवाल गलत निकला तो मैं विधान सभा से इस्तीफा दे दूंगा.
सपा विधायक और जल शक्ति मंत्री की बहस का यह वीडियो खूब वायरल हुआ. जिसके बाद इसकी राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हुई थी. अब इस मामले में सपा विधायक ने खुद पूरी बात बताई है.
क्या बोले सपा विधायक फहीम इरफान?
इस पर अब सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत मैंने सवाल किया था जिसमे एक लाख 93 हजार 700 किलोमीटर का दावा अधिकारियों और ठेकेदारों ने किया था उस पर मैंने मंत्री जी से कहा था कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने जो दावा किया है वह गलत किया है.
उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई है पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो रही है ये प्रदेश का अतिसंवेदनशील जनहित का मुद्दा है. मेरा सवाल पूरे प्रदेश के लिए था जिसका उन्होंने गलत जवाब दिया था और मैं उस जवाब पर अनुपूरक सवाल पूछ रहा था जिस पर मंत्री जी ने पूरे प्रदेश की बात न कर के व्यक्तिगत तौर पर मेरे गांव की बात की थी.
जल शक्ति मंत्री ने विधायक को पत्नी की कसम खाने के लिए कहा
मुझ से पत्नी की कसम खा कर बताने को कहा था जिस पर मैंने पत्नी की कसम नहीं खाई और उनसे कहा कि अगर मेरा सवाल गलत हुआ तो मैं विधान सभा से इस्तीफा दे दूंगा. मेरे गांव में तो पानी की टंकियां पिछले 20 साल से मौजूद हैं और पानी आता है लेकिन मैं पूरे प्रदेश की बात कर रहा था मेरा सवाल पूरे प्रदेश के गांवों की जल व्यवस्था पर था जिस पर मंत्री जी ने विधान सभा में व्यक्तिगत रूप से मेरे गांव की बात की जो गलत है.
हालांकि मंत्री जी ने दोषी ठेकेदारों पर कार्यवाही कराने और इस साल के आखिर तक प्रदेश में जल की आपूर्ति और रास्तों को ठीक कराने का भरोसा विधान सभा में दिया है. हमें उम्मीद है वह अपना वादा निभाएंगे.
सपा विधायक ने कहा कि किसी की पत्नी को लेकर ऐसी बात मंत्री जी को नहीं करनी चाहिए. सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाले जाने पर सपा विधायक ने कहा कि वह लगातार पार्टी से बगावत कर रही थी इसलिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
Source: IOCL





















