UP Assembly: सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने सीएम योगी के आगे फैलाई झोली, बोले- 'स्टाफ का मामला है, काम करवा दें'
UP Politics: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बिजनौर के चांदपुर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने सीएम योगी के आगे झोली फैलाते हुए कहा कि स्टाफ का मामला है, तटबंध बनवा दें.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. एक ओर जहां विपक्ष लगातार हंगामा कर सरकार को महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहा है. वहीं सदन में कुछ अनोखा भी देखने को मिल जा रहा है. जिसे देख लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा सदन में उस वक्त देखने को मिल गया जब बिजनौर के चांदपुर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने चर्चा में भाग लिया और उनकी बात सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी ठहाके मार कर हंसने को मजबूर हो गए.
दरअसल, चांदपुर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश अपने क्षेत्र की जुड़ी समस्या को लेकर बोल रहे थे. उस वक्त उन्होंने विकास से जुड़ी परियोजना की मांग करते हुए उनके इलाके में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण आने वाली बाढ़ का जिक्र करते हुए तटबंध बनवाए जाने की मांग रखी. इस दौरान वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने झोली फैलाकर भीख मांगने की बात करते हुए तटबंध निर्माण की मांग करते नजर आए.
सीएम योगी के आगे फैलाई झोली
सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मैं समाजवादी पार्टी का सन्यासी हूं. इसलिए तटबंध नहीं मिल रहा है? मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करूंगा…स्टाफ का मामला है. योगी जी मैं आपसे हाथ जोड़कर और झोली फैलाकर भीख मांग रहा हूं, तटबंध बनाने की कृपा करें.' उनके ऐसा कहते ही पूरा सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा.
स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जवाब
फिलहाल इस सवाल के बाद उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि 'बिजनौर से बलिया तक लगभग 45 तटबंध बने हुए हैं. बिजनौर में दाएं और बाएं दोनों ही ओर तटबंध बने हुए हैं.' स्वतंत्रदेव सिंह ने स्वामी ओमवेश की इशारा करते हुए कहा कि 'यह जो व्यक्तिगत विषय आपने उठाया है, उसे लिखकर दे दें. अगर नियमानुसार और आवश्यकतानुसार किसानों के हित में है तो योगी सरकार इस पर भी फैसला लेगी.'
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















