यूपी के महोबा में ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत से मचा कोहराम
Mahoba News: यूपी के महोबा के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. बता दें दोनों भाई दिल्ली से लौट रहे थे. इस बीच ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.

महोबा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आपको बता दें कि टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दोनों के शव अंदर बुरी तरह फंस गए. ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला.
ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. मृतकों की पहचान बांदा जनपद के अतर्रा कस्बा निवासी 32 वर्षीय आशुतोष द्विवेदी और 26 वर्षीय उत्कर्ष द्विवेदी के रूप में हुई. दोनों ही अतर्रा हिंदू इंटर कॉलेज के अध्यापक संतोष द्विवेदी के पुत्र थे. छोटा पुत्र उत्कर्ष दिल्ली के सरकारी कॉलेज में अध्यापक था, जबकि बड़ा पुत्र आशुतोष यूपीएससी की तैयारी कर रहा था.
छुट्टियों में दोनों भाई दिल्ली से अपने घर अतर्रा लौट रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गई. सूचना पर सीओ सिटी दीपक दुबे, कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और देखते ही चीख-पुकार मच गई.
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाई थे. हादसे में सबसे बड़े और सबसे छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि बीच का भाई 28 वर्षीय अक्षय अतर्रा के एक निजी कॉलेज में शिक्षक है. एक ही परिवार के दो बेटों के साथ हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे घर में मातम पसरा है. रिश्तेदार, पड़ोसी और परिचित भी गम में डूबे हैं.
एक साथ दो बेटों के खोने का दर्द संतोष द्विवेदी के परिवार के लिए असहनीय है. लोग कह रहे हैं कि यह दुख शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. दोनों की असमय हुई मौत से लोग गमगीन है. दो सगे भाइयों की मौत से इलाके में कोहराम मचा हुआ है वहीं मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















