यूपी में शातिर चोरों के कारनामे से पुलिस भी हैरान, खेतों से चुराई लाखों रुपये की गोभी
UP News: हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में चोरों ने रात के अंधेरे में किसानों के खेत से लाखों रुपये की बंद गोभी की चोरी कर ली. किसानों की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी.

Hapur News: चोरी के आपने कई मामले सुने होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चोरी सोने चांदी की नहीं बल्कि बंद गोभी की हुई है. जहां चोरों द्वारा किसानों की कई लाख रुपए की बंदगोभी को चोरों ने अपना निशाना बनाया है.जिसके बाद पीड़ित किसान ने पुलिस गुहार लगाई है. इस हैरत अंगेज चोरी ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. बहरहाल पुलिस इस मामले में किसान की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर चोरों की तलाश में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर का है. जहां रात के अंधेरे में चोरों ने किसानों की लाखों रुपए की बंद गोभी और फूल गोबी की फसल पर हाथ साफ कर दिया. जिसके चलते किसान परेशान है और रातों को जाग के पहरा दे रहे है. हापुड़ के इस क्षेत्र में कई सो बीघे में किसानों द्वारा बंद गोभी की खेती की जाती है. बंद गोभी के महंगा होना भी इस चोरी की वजह बताया जा रहा है.
50-60 कट्टे बंद गोभी चोरी
किसान रवि ने बताया हमारे खेत से लगभग 50,60 कट्टे बंद गोभी चोरी हो गए है. चोर रात को आते है और बंद गोभी को चुरा के ले जाते है. हम लोगो ने पुलिस ने इसकी शिकायत भी है. एक और किसान विजय त्यागी ने बताया कि पिछले बीस पच्चीस दिनों से जो फसल तैयार हो रही है, उनको रात्रि में चोर कटकर ले जा रहे है. जिस कारण हम लोगो को रात में पहरा देना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि, दिन में खेतों में काम करना पड़ता है और रात में खेतो पर पहरा देना पड़ता है. हमारे साथ बहुत समस्या हो रही है.
किसानों ने बताया कि, हमने तहरीर दी है लेकिन अभी तक कोई चोर नहीं पकड़ा गया और न ही कोई कार्रवाई हुई है. वही इस मामले में थाना हापुड़ देहात इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के द्वारा तहरीर दी गई है, मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा. बहरहाल ये अनोखी चोरी की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढे़ं: अच्छी रबड़ी, सच्ची रबडी! अचानक मिठाई की दुकान पर पहुंचे अखिलेश यादव, शेयर की खास तस्वीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























