गोरखपुर में 12 हिस्ट्रीशीटरों पर गिरी गाज, पुलिस कसेगी शिकंजा, दुराचारी घोषित
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में एक ही दिन खुली में 12 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट, पुलिस ने सभी को दुराचारी घोषित किया है, वहीं अब पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में लग गई है.

Gorakhpur News: यूपी की गोरखपुर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर अलग-अलग थानाक्षेत्र के 12 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है. अब इन बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा और तेजी के का साथ कसेगा. इन बदमाशों को दुराचारी घोषित कर दिया गया है. अपराध और अपराधियों पर जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह सख्त हैं, तो वहीं गोरखपुर पुलिस भी अब उनके हौसलों को तोड़ने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि एक ही दिन 12 बदमाशों को दुराचारी घोषित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में कुल 12 अपराधियों को दुराचारी घोषित करते हुए उसके आपराधिक इतिहास के अनुरूप "अ" प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली गई. इनमें गीडा थानाक्षेत्र के जुड़ियान के रहने वाले अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ टिंकु जिसके खिलाफ सहजनवां थाने में आईपीसी की धारा 395, 397, 412, 34, धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, बीएनएस की धारा 305, 331(4), 317(2) के कुल 5 केस दर्ज हैं.
बदमाशों पर इतने मामले दर्ज हैं
दूसरे मामले में चौरीचौरा थानाक्षेत्र के खैराबाद डडी के रहने वाले अमन सोनकर जिसके खिलाफ चौरीचौरा थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व आईपीसी की धारा 272 के साथ मारपीट-गाली गलौज के साथ गम्भीर धाराओं में 7 मुकदमें दर्ज हैं. तीसरे मामले में हरपुर बुदहट के दरघाट के रहने वाले हरिराम पासवान जिसके खिलाफ गोवध, गैंगस्टर और आबकारी एक्ट में 4 मामले दर्ज हैं. चौथे मामले में बेलघाट थानक्षेत्र के बघाड़ के रहने वाले सुनील सिंह पर जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में 9 मामले दर्ज हैं.
पांचवां मामला हरपुर बुदहट के भेऊसां टोला भैंसहिया के रहने वाले मनोज यादव मारपीट गाली-गलौज समेत कई गम्भीर धाराओं में 6 केस दर्ज हैं. छठे मामले में गीडा थानक्षेत्र के जुड़ियान के रामाशीष चौहान पर कैंट, गीडा, सहजनवां थाने में गैंगस्टर समेत कुल 10 मामले दर्ज हैं. सातवें मामले में सहजनवां थानाक्षेत्र के पिपरा के रहने वाले राकेश कुमार गौतम के खिलाफ गैंगस्टर समेत कई गम्भीर धाराओं में 4 मुकदमे दर्ज हैं. आठवें मामले में चिलुआताल थानाक्षेत्र के कुशहरा के रहने वाले राहुल सिंह के खिलाफ गीडा, कैम्पिरयगंज व चिलुआताल में गैंगस्टर, हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में 10 केस दर्ज हैं.
धोखाधड़ी और धमकी के मामले के आरोपी
नौवें मामले में गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के बशारतपुर शक्तिनगर कालोनी में अस्थाई रूप से रहने वाले अयोध्या के महराजगंज थानाक्षेत्र के मया गांव के रहने वाले जय प्रकाश उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी समेत विभिन्न मामले में 4 मामले दर्ज हैं. 10वें मामले में गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के रानीबाग बड़गो के रहने वाले जितेंद्र सोनकर के खिलाफ खोराबार और रामगढ़ताल थाने में धोखाधड़ी समेत कई गम्भीर मामले में 10 केस दर्ज हैं.
11वें मामले में खोराबार थानाक्षेत्र के रामनगर करजहाँ के रहने वाले पासियना टोला के रहने वाले चन्द्रेश पासवान उर्फ गोली के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. उसके खिलाफ बेलीपार, रामगढ़ताल और खोराबार में हत्या के प्रयास समेत कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं. 12वें मामले में रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के कणउर के रहने वाले रामलखन के ऊपर सहजनवां, खोराबार और चौरीचौरा थाने में गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, गोवध अधिनियम, विद्युत अधिनियम व धोखाधड़ी के कुल 6 केस दर्ज हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















