Akhilesh Yadav on PM Modi: लखनऊ में पीएम मोदी, अखिलेश का हमला- ये महोत्सव का समय नहीं है
Akhilesh Yadav Attacks: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर उन पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि ये महोत्सव का समय नहीं है.

Akhilesh Yadav on Narendra Modi: लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं. विपक्षी दलों के नेता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साध रहे हैं. बीजेपी भी विपक्ष के हमलों का जवाब दे रही है. इसी बीच सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है.
दरअसल, पीएम मोदी आज लखनऊ में हैं. मोदी 'न्यू अर्बन इंडिया कान्क्लेव' की शुरुआत करेंगे. मोदी के इसी कार्यक्रम को लेकर अखिलेश ने उन पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ये महोत्सव का समय नहीं है.
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, "यूपी किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है."
उप्र किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 5, 2021
बता दें कि पीएम मोदी का लखनऊ दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब दो दिन पहले ही लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान चली गई.
कई परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी
मोदी लखनऊ में हैं और वो यहां पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय 'न्यू अर्बन इंडिया कान्क्लेव' की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वो 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. सोमवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि 'न्यू अर्बन इंडिया' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. राजनाथ सिंह सोमवार को ही लखनऊ आ गए. लखनऊ राजनाथ सिंह का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है.
ये भी पढ़ें:
लखीमपुर खीरीः इंसान, किसान और जान, हिंसा की घटना पर सियासी घमासान, BJP-विपक्ष का वार पलटवार
लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी का हमला, कहा- मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर-FIR के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है
Source: IOCL





















