UP Flood News Live: यूपी में भारी बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात, सिद्धार्थनगर में कल तक, प्रयागराज में 3 दिन स्कूल बंद
UP Varanasi Prayagraj Flood Live: उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश के 17 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में, जिससे सैकड़ों गांवों में पानी घुस गया है
LIVE

Background
उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया. प्रदेश के 17 से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसकी वजह से अन्य गांवों से संपर्क कट गया है. बाढ़ के चलते हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं.
गंगा, यमुना, केन, सरयू और मंदाकिनी समेत तमाम नदी और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. कानपुर, लखीमपुर खीरी, बांदा, चित्रकूट, आगरा, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, हमीरपुर, इटावा, गाजीपुर, मीरजापुर, औरैया और फतेहपुर जिलों के चार सौ गांव बाढ़ की चपेट में है.
प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य किया शुरू
बारिश और बाढ़ की वजह से इन इलाकों में 80,392 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 343 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. प्रशासन की ओर से बाढ़ से राहत दिलाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के जरिए खाने-पीने का सामान और दवाईयां पहुंचाई जा रही हैं.
बांदा में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर
शनिवार को यमुना नदी खतरे के निशान को पार गई, जिसकी वजह से यहां के चिल्ला, जसपुरा, पैलानी और तिन्दवारी क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गावों में पानी घुस गया है. पानी आने के वजह से बांदा-कानपुर मुख्य मार्ग को भी बंद करना पड़ा है और लोग अब अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के मजबूर हैं.
बाढ़ के प्रकोप के बीच गोंडा में भी तैयारियां शुरू
गोंडा जिले में भी बाढ़ और अन्य तैयारियों को लेकर बैठक हुई. डीएम गोंडा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ की तैयारी के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक कर सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये गये.
प्रयागराज में 7 अगस्त तक स्कूल बंद
डीएम द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जनपद प्रयागराज में भारी वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद प्रयागराज में प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक संचालित समस्त बोर्ड (बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सी०बी०एस०ई० बोर्ड, आई०सी०एस०ई० बोर्ड, संस्कृत बोर्ड एवं अन्य बोर्ड) के सभी विद्यालय दिनांक 05.08.2025 से दिनांक 07.08.2025 तक बन्द रहेंगे. अतः समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















