यूपी के इस विश्वविद्यालय में आयोजित होगा पहला उद्यमोत्सव कार्यक्रम, 25 स्टार्टअप दिखाएंगे जलवा
UP News: कानपुर विश्विद्यालय में पहली बार उद्यमोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद युवाओं को उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाना है. आयोजन की मेजबानी भी कानपुर विश्वविद्यालय करेगा.

Kanpur News: कारोबार, उद्योग और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है, लेकिन अब इसे बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में एक मात्र विश्विद्यालय सामने आया है. जो शायद प्रदेश का इकलौता विश्विद्यालय होगा जो कानपुर में उद्यमोत्सव आयोजित कर रहा है. जिसे 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और 25 स्टार्टअप इस उद्यमोत्सव में शिरकत करेंगे. देश की नमी गिरामी कम्पनियां इस उद्योत्सव में पहुंचेंगी जो स्टार्टअप को फंडिंग करेंगी.
कानपुर विश्विद्यालय अपनी एक नयी पहल करने जा रहा है, जिससे नए नए स्टार्टअप को मौका मिलेगा और आगे बढ़ सकेंगे. इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र से जो भी युवा आगे बढ़ना चाहता है, उसके लिए ये उद्यमोत्सव एक चैप्टर की तरह होगा. शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई की ओर से ये आयोजन कानपुर विश्विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है और सीएसजेएमयू इसकी मेजबानी करेगा. साल 2025 में इस आयोजन के लिए विश्विद्यालय तैयारी में जुटा है. इसके लिए 25 स्टार्टअप का सिलेक्शन किया गया है. वहीं इस आयोजन में कई इन्वेस्टर्स भी मौजूद रहेंगे जो स्टार्टअप को फंडिंग भी करेंगे.
उद्यमोत्सव आयोजन करने वाला पहला कानपुर विश्वविद्यालय- कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार
इस आयोजन के लिए एसपी 4 इनोवेशन लैब्स, सात फेरे, कबाड़ हटाओ प्राइवेट लिमिटेड,रमन रिसर्च जैसे कई स्टार्टअप इस आयोजन में मौजूद रहेंगे. वहीं इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले निवेशक की भी बड़ी लंबी चौड़ी लिस्ट शामिल है. इस बाबत कानपुर विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस उद्यमोत्सव का मकसद युवाओं को उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाने का है. स्टार्टअप निवेशकों के सामने अपने अपने क्षेत्र के प्रदर्शन करेंगे जिसके बाद निवेशक पसंद आने पर अपनी फंडिंग से उन्हें आगे बढ़ाने का मौका देंगे. वहीं इस मौके और कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे कानपुर विश्विद्यालय एक मात्र है जो इस तरह के आयोजन को आयोजित कर रहा है और इसकी मेजबानी भी करेगा.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान, अधिकारी अलर्ट, उमड़ा जनसैलाब, सामने आईं भव्य तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















