'वोट चोरी को दबाने के लिए हुआ ये मामला', फतेहपुर में हुए बवाल पर बोले पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन
UP News: फतेहपुर में मकबरे लेकर हुए विवाद के बाद अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सरकार पर निशाना साधा है.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद के मकबरे को लेकर बीते दिनों बवाल हो गया था, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. वहीं अब विपक्ष के नेताओं की भी लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन ने भी इस बवाल पर अपना बयान दिया है.
फतेहपुर में मकबरे को लेकर हुए बवाल के मुद्दे पर बोलते हुये कहा की चुनाव आयोग ने सरकार से मिलकर व सरकार ने चुनाव आयोग से मिलकर के वोट चोरी जो किया है वो साबित हो गया उसको छुपाने के लिए ये समझी बुझी साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष फतेहपुर एंड कंपनी ने फतेहपुर का मामला किया है ताकि वोट चोरी दब जाए.
पार्टी नेताओं के साथ बैठक में मंत्री ने दिया बयान
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी के जनरल कोऑर्डिनेटर अवध जॉन नसीमुद्दीन सिद्दीकी एकदिवसीय दौरे पर कर्नलगंज पहुंचे. उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बूथ सृजन अभियान के तहत बैठक की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी करने का बड़ा आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव आयोग को आगे करके जो वोट की चोरी की जा रही है उसे वोट की चोरी को अपने लोगों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने पहुंचना चाहती है.
वोट चोरी को दबाने की सोची समझी साजिश: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
बीते दिनों फतेहपुर में मकबरा को लेकर हुए बवाल के मुद्दे पर बोलते हुये कहा की चुनाव आयोग ने सरकार से मिलकर व सरकार ने चुनाव आयोग से मिलकर के वोट चोरी जो किया है वो साबित हो गया उसको छुपाने के लिए ये समझी बुझी साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष फतेहपुर एंड कंपनी ने फतेहपुर का मामला किया है ताकि वोट चोरी दब जाए.
बता दें फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद के मकबरे को लेकर भारी बवाल हुआ था. जिसमें दो पक्ष आमने सामने आ गए हैं. इस मामले में मुस्लिम पक्ष की तरफ से इस विवादित स्थल को पहले से मकबरा होने की बात कही है तो दूसरी तरफ हिन्दू पक्ष की तरफ से मकबरे की जगह ठाकुर जी का मंदिर होने का दावा किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























