फतेहपुर की घटना पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया, कहा- सत्ता पोषित गुंडे इस अपराध...
UP News: नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ चंदशेखर आजाद ने फतेहपुर की घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा सरकार से अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने बलरामपुर और फतेहपुर की घटना को लेकर भाजपा सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सत्ता पोषित गुंडे इस अपराध को कर रहे हैं. उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उनके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई होगी और न उनकी गिरफ्तारी होगी.
इस अवसर पर उन्होंने बलरामपुर में हुई घटना पर तंज करते हुए कहा कि इसका जवाब जो सरकार सत्ता में है, जिसने दावे और वादे बड़े-बड़े किए हैं, जिनका कहना था कि गुंडे पलायन कर गए हैं, जो कहते थे कि बेटियां रात को 11 बजे भी गहने पहन कर घूम सकती हैं. उस प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में जहां से वह खुद विधायक हैं. वहां एक करोड़ की फिरौती मांगी जाती है.
गोरखपुर में विकास का बुरा हाल: चंद्रशेखर आजाद
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बुधवार 13 अगस्त को गोरखपुर के एक मैरिज हॉल में आयोजित अस्तित्व बचाओ भाईचारा बनाओ 12वें प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.
चंद्रशेखर अजाद ने कहा कि गोरखपुर में विकास का यह हाल है. जहां एडीएम साहब के गनर की दीवार गिर जाने से उसकी चपेट में आने से जान चली जाती है. जहां नेपाल के जरिए नशा नौजवानों की रगों तक पहुंच गया है. जहां फतेहपुर में सत्ता के लोग...यह मैं कोई सवाल नहीं खड़ा कर रहा...बहुत गंभीर जानकारी एफआईआर में है.
मकान और कानून व्यवस्था पर बात न हो: चंद्रशेखर आजाद
उन्होंने कहा पुलिस की मौजूदगी सत्ता और भाजपा के पदाधिकारी जिन्होंने ऐलान करके उसे मकबरे को तोड़ने का काम किया. नौकरी, रोजगार रोटी, कपड़ा, मकान और कानून व्यवस्था पर बात न हो. किसान की फसलों पर बात ना हो. अभी बाढ़ और बरसात में किसानों की जो फसलें बर्बाद हुई हैं. सब जगह जल-भराव है. उस पर बात न हो. ऐसी चीजों को जानबूझकर हवा दी जा रही है. सत्ता पोषित गुंडे अपराध को कर रहे हैं. सरकार क्या कार्रवाई करेगी. इस पर न करवाई होगी, न गिरफ्तारी होगी.
एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखर ने कहा कि योगी सरकार को नाम लेने और उनकी जातियां बताने की बड़ी आदत है. नाम लेते तो शायद पता चल जाता कि नाम के पीछे किस पार्टी का नाम जुड़ा हुआ है, तो शायद नाम बड़ा हो जाता. इसलिए उन्होंने नाम नहीं लिया.
इलेक्शन कमीशन को देना होगा जवाब
राहुल गांधी के इलेक्शन कमीशन पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनका समर्थन पहले दिन से जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में सवाल खड़ा हुआ सत्ता प्रेमी...उनका सवाल किसी पार्टी से नहीं इलेक्शन कमीशन और इलेक्शन कमिश्नर से है. वे कहना चाहते हैं कि आपके सामने सवाल खड़ा किया गया. तथ्यों के साथ खड़ा किया गया. आप इधर-उधर की बात न करें. आप यह बताएं कारवां कैसे लूटा.
उन्होंने कहा इसका जवाब आपके पास क्या है. शपथ पत्र में मिले या न मिले. लेकिन आपके पास जवाब क्या है? यह बताएं कि एक घर में 40, 60 और 80 वोट कैसे बन गए? जो मर चुके हैं वह आपके वोट कैसे बन गए? जो जिंदा है वह मृतक कैसे हो गए? इसका जवाब सरकार को नहीं इलेक्शन कमीशन को देना है, लेकिन जवाब सरकार दे रही है.
इसलिए कहीं न कहीं सवाल होगा. वहीं बिहार इलेक्शन के सवाल सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इसका फैसला बिहार प्रदेश की टीम को करना है. बिहार प्रदेश की टीम जो फैसला लेगी उसे पर अमल किया जाएगा.
गोरखपुर में डूब गया विकास
इस बीच उन्होंने कहा कि गोरखपुर में विकास डूब गया है गोरखनाथ जो कभी पाश इलाका हुआ करता था. आप बताइए सड़कों पर क्या हाल है? 28 जिले बाढ़ की जद में हैं. हर साल बाढ़ आती है. क्या सरकार की तैयारी है? बिजली की क्या व्यवस्था है बिजली काट रहे हैं और दाम रोज बढ़ा रहे हैं. प्राइवेट हाथों में सौंप रहे हैं.
स्कूल बंद करने का इंतजाम कर रहे हैं. भर्तियों में पेपर लीक हो रहे हैं. घोटाले हो रहे हैं. इसका जवाब सरकार को देना है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी इसमें अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसी चुनाव में आपके सवाल का जवाब भी मिल जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















