UP Election Result 2022: जसवंत नगर सीट से शिवपाल सिंह यादव पीछे, कांटे की टक्कर वाली सीट पर सपा का रहा है दबदबा
Jaswant Nagar Etawah: इटावा की जसवंत नगर सीट सपा गठबंधन के उम्मीदवार शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी ने विनय शाक्य को उतारा है.

UP Election Result 2022: यूपी में चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान आने के साथ कई वीआईपी उम्मीदवारों कि किस्मत का फैसला भी आज होने जा रहा है, इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. बता दें कि इटावा की जसवंत नगर सीट से शिवपाल यादव मैदान में हैं, वहीं उनके सामने भाजपा ने विनय शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी की सपा गठवंधन के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव से सीधी टक्कर मानी जा रही है.
शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से की थी ये अपील
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा गणना अभिकर्ता से अपील करते हुए कहा कि वोटिंग की गिनती खत्म होने तक सजगता व सतर्कता से अपनी-अपनी टेबल पर डटे रहें.दरअसल, शिवपाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "कल प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. इसके 30 मिनट पश्चात ईवीएम मतगणना शुरू की जा सकती है. मेरा आग्रह है कि मतगणना सम्पन्न होने तक सपा गठबंधन के गणना अभिकर्ता अपने-अपने टेबल पर सजगता व सतर्कता के साथ डटे रहें. पोस्टल मतों की निर्बाध गिनती ईवीएम के समानांतर ही जारी रहे."
इस सीट पर शिवपाल का वर्चस्व
फिलहाल आंकड़ों में शिवपाल भले ही पीछे हों लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव ने जीत दर्ज की. उन्हें चुनाव में 126834 मत मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे मनीष यादव को 74218 मत मिले. इस तरह शिवपाल सिंह यादव ने 52616 मतों से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें-
Election 2022: अखिलेश यादव के आरोपों पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- दो दिन पहले ही EVM हो गयी बेवफा
Source: IOCL























