UP Election 2022: यूपी चुनाव में बीजेपी ने जयंत चौधरी के लिए 'खोला दरवाजा' तो मिला ये जवाब
UP Election News: RLD नेता जयंत चौधरी ने BJP का 'न्योता ठुकरा' दिया है. रालोद नेता ने बीजेपी को जवाब में कहा है कि 'मुझे न्योता ना दें.'

UP Assembly Election News: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 'न्योता' ठुकरा दिया है. रालोद नेता ने बीजेपी से कहा है कि 'मुझे न्योता ना दें.' दरअसल, बुधवार को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने कहा- 'हम जयंत चौधरी का अपने घर (बीजेपी) में स्वागत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलत रास्ता चुना है. जाट समुदाय के लोग उनसे बात करेंगे. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.'
बीजेपी सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री के हवाले से कहा- 'जयंत चौधरी पर उन्होंने (अमित शाह) कहा कि चुनाव के बाद कई संभावनाएं हैं. फिलहाल उन्होंने एक दल चुना है. जाट समुदाय के लोग जयंत से बात करेंगे. उनके लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हैं.'
पहले दो चरणों की प्रक्रिया जारी
सांसद के इस बयान पर जयंत चौधरी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!'
बीजेपी सांसद ने जयंत चौधरी को न्योता, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद दिया था. बीजेपी सांसद ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है जब यूपी में पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रक्रिया जारी है. दोनों चरणों में क्रमशः 10 फरवरी और 14 फरवरी को होगा.
जाट नेताओं से हुई गृह मंत्री की मुलाकात
बीजेपी नेता अमित शाह ने बुधवार को जाट नेताओं से मुलाकात भी की. दिल्ली में जाट नेताओं के साथ हुई बैठक में गृह मंत्री ने कहा 'साल 2019 में भी मैं आपके पास आया था. आपने मुझे डांट लगाई और समझाया फिर समर्थन दिया और मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की सरकार बनाई.'
वहीं बैठक में आए एक शख्स ने कहा- 'हमने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न, जाटों के लिए आरक्षण की मांग की है. गृह मंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया है.'
माना जा रहा है किसान आंदोलन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीजेपी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में जाट नेताओं और शाह की बैठक हुई. वहीं जयंत चौधरी की अगुवाई में रालोद, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
UP चुनाव से पहले Amit Shah की जाटों से इमोशनल अपील, क्या बोले सुनिए...
जनता के सर्वे में रोजगार देने के मामले में पिछड़ रही योगी सरकार | UP Election C-Voter Survey
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















