UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट
UP Elections: प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अपनी पार्टी जनसत्ता दल के साथ मैदान में हैं. उनकी पार्टी को चुनाव आयोग ने 'आरी' चुनाव निशान आवंटित किया है.

UP Assembly Election 2022: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल के 11 प्रत्यशियों की सूची जारी कर दी है. प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा से राजा भैया खुद चुनाव लड़ेंगे. वहीं बाबागंज से विनोद सरोज को टिकट दिया गया है. फाफामऊ से लक्ष्मी नारायण जायसवाल उम्मीदवार होंगे.
प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अपनी पार्टी जनसत्ता दल के साथ मैदान में हैं. राजा भैया की पार्टी को आगामी चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 'आरी' चुनाव निशान आवंटित किया है.

बता दें कि दबंग छवि वाले राजा भैया कुंडा से 1993 से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. वह भी बिना किसी दल के सहयोग के. वह पहली बार 1993 में वो कुंडा के विधायक चुने गए थे. उसके बाद से भदरी रियासत का यह राजकुमार कुंडा में अपराजेय है. राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ के कुंडा और महेशगंज पुलिस थाने के साथ-साथ प्रयागराज, रायबरेली और राजधानी लखनऊ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण समेत अन्य संगीन धाराओं के तहत कुल 47 मामले दर्ज हैं.
पिछले चुनाव में राजा भैया ने किसको हराया था
राजा भैया ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जानकी शरण को 1 लाख 3 हजार 647 वोट के अंतर से हराया था. राजा भैया को 1 लाख 36 हजार 597 और जानकी शरण को 32 हजार 950 वोट मिले थे. यह जीत उत्तर प्रदेश के विधानसभा में सबसे अधिक वोटों के अंतर से हुई जीतों में दूसरे नंबर पर थी.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























