यूपी के इस जिले में ई-रिक्शा और ऑटो चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं कर पाएंगे ये काम
उत्तर प्रदेश में ई रिक्शा और ऑटो को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. इसके लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अभियान चलेगा.

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चलाने वालों के लिए मुश्किल भरे दिन आने वाले हैं. इसके लिए राज्य में 1 से 30 अप्रैल 2025 तक अभियान चलेगा. राज्य में परिवहन विभाग के नेतृत्व में अभियान चलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश परिवहन विभाग पर सड़क पर उतरकर अभियान चलाएगा.
परिवहन आयुक्त ने सभी पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस अभियान को सख़्ती से चलाने को कहा है. 23 मार्च को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया था.
लखनऊ में युवती को अगवा कर उसकी हत्या के मामले को देखते हुए सीएम ने सख़्त रुख़ अपनाते हुए अभियान चलाकर ये सुनिश्चित करने को कहा था कि अवैध ऑटो और ई-रिक्शा सड़कों पर ना चले. साथ ही नाबालिगों के वाहन चलाने पर भी अंकुश लगाने पर फोकस किया जाए. शासन को परिवहन विभाग हर शुक्रवार को इस अभियान से जुड़ी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगा.
महोबा, बुलंदशहर, झांसी में जारी है अभियान
उधर, महोबा में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के अन्तर्गत जनपद महोबा में ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया. बुलंदशहर में भी ऑटो-रिक्शा चालकों के सत्यापन हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलने वाले ऑटो ई-रिक्शा का डाटाबेस तैयार हो रहा है.
इसके साथ ही झांसी में भी विभिन्न चौराहा, प्राईवेट बस स्टैण्ड तथा अन्य स्थानों पर परिवहन विभाग एवं पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, टैम्पो आदि के विरुद्ध सघंन चेकिंग अभियान चलाया गया.
सपा विधायक पल्लवी पटेल हिरासत में, लखनऊ में कर रहीं थीं प्रदर्शन, सामने आया ये वीडियो
Source: IOCL





















