Sonia Gandhi के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली में क्या होगी कांग्रेस की रणनीति? अजय राय ने दी बड़ी जानकारी
Sonia Gandhi के राज्यसभा जाने के बाद Raebareli Lok Sabha Seat को लेकर बहस छिड़ गई है. अब इस पर UPCC नेता अजय राय ने अहम जानकारी दी है.

UP Politics: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के समय उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले सोनिया गांधी ने विधानसभा की विपक्षी लॉबी में पार्टी विधायकों से मुलाकात की.
सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि रायबरेली में कांग्रेस की क्या रणनीति होगी. इस पर यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रायबरेली के लोग गांधी परिवार के साथ खड़े होंगे.
प्रियंका के नाम पर अजय ने नहीं लगाई मुहर!
सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया गांधी के इस बार चुनाव नहीं लड़ने के बाद उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अजय राय ने बुधवार को इस पर मुहर नहीं लगाई. इसके बजाय उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रियंका गांझी वाड्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी.
दीगर है कि कांग्रेस राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों में से एक पर आसानी से जीत हासिल कर सकती है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अप्रैल में छह साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह सीट खाली हो जाएगी.
लोकसभा सांसद के रूप में पांच कार्यकाल पूरे करने के बाद उच्च सदन में यह सोनिया गांधी का पहला कार्यकाल होगा. 77 वर्षीय कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा का प्रतिनिधित्व करती रही हैं. वह अगला आम चुनाव नहीं लड़ेंगीं. 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद वह पहली बार सांसद चुनी गईं थी. 15 राज्यों से राज्यसभा के कुल 56 सदस्य अप्रैल में सेवानिवृत्त हो रहे हैं और सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, की ये अपील
Source: IOCL





















