UP: पीएम मोदी के दौरे से पहले अजय राय हाउस अरेस्ट, विरोध करने का किया था ऐलान
Ajay Rai House Arrest: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का विरोध करने का ऐलान किया था, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आ रहे हैं. इससे पहले प्रदेश की सियासत गर्मा गई हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वोट चोरी के आरोपों को लेकर पीएम मोदी के दौरे का विरोध करने के ऐलान किया है. जिसके बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और उन्हें लखनऊ स्थित उनके आवास पर ही नजरबंद कर लिया है.
यूपी पुलिस अजय राय के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें नजरबंद कर लिया है. इसके साथ ही वाराणसी व आसपास के अन्य जिलों में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं को भी नजरबंद किया गया है. पुलिस ने लखनऊ से वाराणसी आने वाले तमाम टोल पर निगरानी बढ़ा दी है ताकि कांग्रेसियों को रास्ते में ही रोका जा सके.
अजय राय ने शेयर किया वीडियो
अजय राय ने उन्हें घर में नज़रबंद करने का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. जिसमें वो पुलिसवालों के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. जिसके ज़रिए उन्होंने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों को और बुलंद किया है. उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी की ओर से इस मुद्दे को पूरी ताकत के साथ उठाया जाएगा.
अजय राय ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा, ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा. कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा- “मोदी, वोट चोरी बंद करो!”
पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) September 10, 2025
कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा —
“मोदी, वोट चोरी बंद करो!” ✊🇮🇳
📍लखनऊ pic.twitter.com/Hy0q4MAkOI
राहुल गांधी के विरोध से शुरू हुआ विवाद
दरअसल ये पूरा विवाद बुधवार से शुरू हुआ, जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर आए थे, जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी पीएम मोदी का विरोध कर पलटवार करने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद लखनऊ पुलिस अजय राय के घर पहुंच गई.
कांग्रेस ने पुलिस की इस कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस की इस कार्रवाई लोकतंत्र के विरुद्ध बताया. अजय राय ने कहा कि सरकार विरोध की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस इससे बिलकुल नहीं डरेगी. हमारी पार्टी जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी. इसके लिए कांग्रेसी सड़क पर उतरेंगे और डटकर विरोध करेंगे.
Source: IOCL





















