UP Bypolls: 'सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया', उपचुनाव के नतीजे आने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए. चुनाव परिणाम आने के बाद से मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं.

UP News: गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarnnath) उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है. मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देकर बीजेपी को चुनौती दी है. इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई हैं. बीजेपी ने चुनाव जीतने का दावा मतदान का परिणाम आने से पहले ही कर दिया था. बीजेपी के पक्ष में चुनाव में जोर जबर्दस्ती से वोट बटोरे गए हैं.
सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया - अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ चुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया. प्रशासन तंत्र ने बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम किया. अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'यह बात तो मतदान के दिन ही स्पष्ट हो गई थी कि बीजेपी के राज में कहीं भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं. मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से बीजेपी काम ही नहीं करने देती है. मतदान के दिन पुलिस लाठीचार्ज, पोलिंग एजेन्ट को भगा देने, खासकर मुस्लिमों, समाजवादी पार्टी के समर्थकों और बूथ प्रभारियों को प्रताड़ित करने, मतदाताओं में पैसे बांटने जैसी घटनाओं से साफ था कि बीजेपी बौखलाहट में जीत के लिए कुछ भी करेगी.
बीजेपी को सिर्फ सत्ता चाहिए - अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी को सिर्फ सत्ता चाहिए. छल-बल, झूठ-फरेब हर हथकंडा वह इसके लिए अपनाती है. निर्वाचन आयोग चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने और निष्पक्षता बरतने में क्यों सफल नहीं हो सका? यह स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है. बीजेपी सभी नैतिक मूल्यों, आदर्शों की हत्या कर लोकतंत्र को भी दागदार बनाने पर तुल गई है. अब मतदाताओं को पूरी मुस्तैदी से होने वाले आगामी चुनावों में लोकतंत्र को बचाने का पूरी ताकत से संघर्ष करना ही होगा.'
ये भी पढ़ें -
UP Politics: 'अब्बास अंसारी हमारे नहीं सपा के हैं', SBSP विधायक की गिरफ्तारी के बाद बोले ओपी राजभर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























